Hindi

क्या आप भी फेंक देते हैं पुराने टूथब्रश? फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse

Hindi

पुराने ब्रश को इन 5 तरीकों से करें रियूज

टूथब्रश सिर्फ़ दांत साफ़ करने के लिए नहीं! जूलरी से लेकर कीबोर्ड तक, जानिए 5 कमाल के तरीके जिनसे आप पुराने टूथब्रश को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ज्वेलरी साफ करें

पायल, अंगूठी और बैंगल समेत कई सारी जूलरी की सफाई के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नल, सिंक और कोने साफ करें

नल, सिंक, और बाथरूम के कोने की सफाई के लिए भी आप टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथ ब्रश पुराने हो जाएं तो भी ये सफाई के काम आते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-बोर्ड साफ करें

दांतों की ही नहीं टूथ ब्रश यदि पुराने हो गए हैं, तो उसे लैपटॉप के की-बोर्ड को साफ करने के लिए फिर से रियूज कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेस्लेट बना लें

इस तरह के ट्रांस्पेरेंट टूथ ब्रश को गर्म करके ब्रेस्लेट या बैंगल का शेप देकर बच्चों के लिए सुंदर ब्रेस्लेट बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रश होल्डर बना लें

पुराने टूथब्रश को इस तरह से चिपकाकर नए और यूज करने वाले ब्रश के लिए होल्ड बना लें।

Image credits: Pinterest

O से नहीं समझ आ रहा Baby Boy का नाम? यहां देखें Top-10 ऑप्शन

बच्चा गद्दे पर करता है सुसु? ऐसे करें साफ, बैक्टीरिया-बदबू होंगे दूर

Winter में नहीं सताएगी सर्दी, इन 8 सेलेब्स की तरह स्टाइल करें Saree

क्या चूड़ी क्या कंगन,सब दिखेंगे फीके, जब पहनेंगी 8 Gold Bracelet