टूथब्रश सिर्फ़ दांत साफ़ करने के लिए नहीं! जूलरी से लेकर कीबोर्ड तक, जानिए 5 कमाल के तरीके जिनसे आप पुराने टूथब्रश को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
पायल, अंगूठी और बैंगल समेत कई सारी जूलरी की सफाई के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नल, सिंक, और बाथरूम के कोने की सफाई के लिए भी आप टूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथ ब्रश पुराने हो जाएं तो भी ये सफाई के काम आते हैं।
दांतों की ही नहीं टूथ ब्रश यदि पुराने हो गए हैं, तो उसे लैपटॉप के की-बोर्ड को साफ करने के लिए फिर से रियूज कर सकते हैं।
इस तरह के ट्रांस्पेरेंट टूथ ब्रश को गर्म करके ब्रेस्लेट या बैंगल का शेप देकर बच्चों के लिए सुंदर ब्रेस्लेट बना लें।
पुराने टूथब्रश को इस तरह से चिपकाकर नए और यूज करने वाले ब्रश के लिए होल्ड बना लें।