Hindi

बच्चा गद्दे पर करता है सुसु? ऐसे करें साफ, बैक्टीरिया-बदबू होंगे दूर

Hindi

गद्दे की धुलाई करना है मुश्किल

जिस गद्दे पर आप सोते हैं उसमें कई सारे बैक्टीरिया और गंदगी जमा हो जाती है। लेकिन इसकी धुलाई करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में जानें इसे साफ करने का आसान तरीका।

Image credits: social media
Hindi

सिरका और पानी का सॉल्यूशन

एक स्प्रे बोतल में दो कप पानी और एक कप सिरका मिलाएं। इसे गद्दे के दाग पर स्प्रे करें। थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर किसी सूखे कपड़े से साफ कर दें।

Image credits: Freepik
Hindi

सोडियम बाइकार्बोनेट का करें इस्तेमाल

सोडियम बाइकार्बोनेट या बेकिंग सोडा को सीधे गद्दे के ऊपर डालें और इसे 30 मिनट से 1 घंटे के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा गद्दे की दुर्गंध, बैक्टीरिया और नमी को सोख लेता है।

Image credits: social media
Hindi

लिक्विड डिटर्जेंट और पानी का घोल

एक मग पानी में थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट डालें। एक साफ कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर निचोड़ लें और फिर इस कपड़े को गर्म प्रेस पर लपेटें और गद्दे के ऊपर चलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार करके गद्दे को साफ करें। इससे बच्चों के सुसु के निशान और उसकी गंध दोनों चला जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

गद्दे को धूप में सुखाएं

गद्दे को हर महीने 15 दिन में धूप दिखाएं। इससे बैक्टीरिया और धूल खत्म करने में मदद मिलती है और धूप में रखने से गद्दे में ताजगी भी आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

मैट्रेस कवर का करें इस्तेमाल

आजकल मार्केट में वॉटरप्रूफ मैट्रेस कवर आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप गद्दों की प्रोटेक्शन लंबे समय तक करना चाहते हैं, तो इस पर वॉटरप्रूफ कवर जरूर चढ़ाएं।

Image credits: Freepik

Winter में नहीं सताएगी सर्दी, इन 8 सेलेब्स की तरह स्टाइल करें Saree

क्या चूड़ी क्या कंगन,सब दिखेंगे फीके, जब पहनेंगी 8 Gold Bracelet

जाह्नवी ने 'कसाटा' साड़ी में दिखाया तन की खूबसूरती, ब्लाउज पर अटकी नजर

बीवी की हल्की Gold चेन लगने लगेगी भारी! चुनें 7 सुदंर हार्ट पेंडेंट