बच्चा गद्दे पर करता है सुसु? ऐसे करें साफ, बैक्टीरिया-बदबू होंगे दूर
Other Lifestyle Nov 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
गद्दे की धुलाई करना है मुश्किल
जिस गद्दे पर आप सोते हैं उसमें कई सारे बैक्टीरिया और गंदगी जमा हो जाती है। लेकिन इसकी धुलाई करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में जानें इसे साफ करने का आसान तरीका।
Image credits: social media
Hindi
सिरका और पानी का सॉल्यूशन
एक स्प्रे बोतल में दो कप पानी और एक कप सिरका मिलाएं। इसे गद्दे के दाग पर स्प्रे करें। थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर किसी सूखे कपड़े से साफ कर दें।
Image credits: Freepik
Hindi
सोडियम बाइकार्बोनेट का करें इस्तेमाल
सोडियम बाइकार्बोनेट या बेकिंग सोडा को सीधे गद्दे के ऊपर डालें और इसे 30 मिनट से 1 घंटे के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा गद्दे की दुर्गंध, बैक्टीरिया और नमी को सोख लेता है।
Image credits: social media
Hindi
लिक्विड डिटर्जेंट और पानी का घोल
एक मग पानी में थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट डालें। एक साफ कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर निचोड़ लें और फिर इस कपड़े को गर्म प्रेस पर लपेटें और गद्दे के ऊपर चलाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा
हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार करके गद्दे को साफ करें। इससे बच्चों के सुसु के निशान और उसकी गंध दोनों चला जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
गद्दे को धूप में सुखाएं
गद्दे को हर महीने 15 दिन में धूप दिखाएं। इससे बैक्टीरिया और धूल खत्म करने में मदद मिलती है और धूप में रखने से गद्दे में ताजगी भी आती है।
Image credits: Freepik
Hindi
मैट्रेस कवर का करें इस्तेमाल
आजकल मार्केट में वॉटरप्रूफ मैट्रेस कवर आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप गद्दों की प्रोटेक्शन लंबे समय तक करना चाहते हैं, तो इस पर वॉटरप्रूफ कवर जरूर चढ़ाएं।