Winter में नहीं सताएगी सर्दी, इन 8 सेलेब्स की तरह स्टाइल करें Saree
Other Lifestyle Nov 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
सोनम कपूर की तरह लॉन्ग कोट के साथ साड़ी
सोनम कपूर की फैशन सेंस हमेशा अलग होती है। उन्होंने साड़ी के साथ लॉन्ग कोट पहनकर एक क्लासी लुक दिया है, जो विंटर के लिए एकदम परफेक्ट है।वूलन कोट या फिर ट्रेंच कोट का चुनाव करें।
Image credits: Instagram
Hindi
काजोल लेदर जैकेट
काजोल का साड़ी स्टाइल हमें एक परफेक्ट विंटर लुक देता है। साड़ी के ऊपर गोल्डन लेदर जैकेट पेयर की है और एक फ्यूजन लुक क्रिएट कर रही हैं। मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग लेदर जैकेट चुनें।
Image credits: Instagram
Hindi
करिश्मा कपूर फुल नेकलाइन ब्लाउज साड़ी
करिश्मा कपूर ने सिल्क साड़ी के साथ फुल नेकलाइन ब्लाउज पहना है। ठंड के मौसम में आप इस तरह के ब्लाउज के साथ मोटे फैब्रिक की साड़ी पहन कर स्मार्ट लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
माधुरी दीक्षित ब्लेजर और साड़ी स्टाइलिंग
जरूरती नहीं कि ब्लेजर फॉर्मल ही हो। आप साड़ी से मैचिंग सुंदर सा ब्लेजर सिलवा सकती हैं। साड़ी को मैच करते हुए स्टाइलिश ब्लेजर बनवाएं। ठंड से राहत और स्टाइलिंग लुक एक साथ मिलेगा.
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट साड़ी विद फुल स्लीव्स
ठंड में वेलवेट साड़ी का चुनाव करना बेहतरीन ऑप्शन हैं। आप इस तरह की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
विद्या बालन साड़ी स्टाइलिंग
विद्या बालन ने साड़ी के ऊपर से फुल स्लीव्स कोर्सेट ब्लाउज पहना है। साड़ी से मिलता जुलता इसपर हैवी सिल्वर वर्क किया गया है। इससे आपकी साड़ी के लुक में ट्रेंडी ट्विस्ट आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी का फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल
शिल्पा शेट्टी सर्दियों में फुल हैंड ब्लाउज पहनती हैं, जो न सिर्फ उन्हें स्टाइलिश लुक देता है बल्कि ठंड से भी बचाता है। सिल्क, वेलवेट फैब्रिक्स में फुल स्लीव्स ब्लाउज चुनें।