जाह्नवी ने 'कसाटा' साड़ी में दिखाया तन की खूबसूरती, ब्लाउज पर अटकी नजर
Other Lifestyle Nov 13 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
गुरुपुरब पर जाह्नवी के साड़ी लुक को करें रिक्रिएट
हालही में जाह्नवी कपूर ने पेस्टल-ओम्ब्रे-टोन्ड साड़ी पहनी है। आप भी गुरुपुरब पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो पटियाला, सूट और गरारा पहनने के बजाए जाह्नवी के इस लुक को रिक्रिएट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
कसाटा साड़ी की खासियत
जाह्नवी कपूर ने पेस्टल-ओम्ब्रे-टोन्ड साड़ी पहनी है। इस कस्टम मल्टीकलर थ्रेड वर्क फ्लोरल साड़ी में टिश्यू-ऑर्गेंजा ब्लेंड और गुलाबी, नीले, बकाइन और पीले रंग का पैलेट है।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी से ज्यादा खास है ब्लाउज
जाह्नवी की ये ब्लाउज और साड़ी से भी ज्यादा खास है। आप भी सिंपल स्ट्रैप ब्लाउज को छोड़कर, नेटवर्क के साथ एक हाई-नेक ब्लाउज पहन सकते हैं, जो दिखने में ऑफ-शोल्डर लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल ज्वेलरी से किया लुक कंप्लीट
अपने लुक को एक शानदार टच देने के लिए, आप जाह्नवी की तरह पर्ल और ग्रीन जेम स्टोन वाली मल्टी-लेयर्ड बीडेड चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहनकर लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
मेकअप और हेयर स्टाइल भी है क्लासी
जाह्नवी ने इस खूबसूरत साड़ी में शिमर आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और कोहल आई, न्यूड शेड टिंट, ब्राउन लिपस्टिक और बालों को सॉफ्ट ब्लो ड्राई कर्ल के साथ खुला रखा।
Image credits: Instagram
Hindi
गुरुपुरब पर पहनें पेस्टल-ओम्ब्रे-टोन्ड साड़ी
सलवार सूट तो सभी पहनते हैं आप इस गुरुनानक जयंती में यूनिक लुक चाहती हैं, तो जाह्नवी की तरह पेस्टल-ओम्ब्रे-टोन्ड की साड़ी और नेट फैब्रिक की हाई नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।