कश्मीर में साल की पहली बर्फबारी हो चुकी है, ऐसे में आप सभी श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और युसमर्ग जाएं और स्नोफॉल का मजा लें।
सर्दियों में श्रीनगर का डल झील का नजारा बेहद सुंदर होता है। शिकारा की सवारी, हाउसबोट में ठहरने का मजा, बर्फीली झील और इसके आसपास की वादियाँ किसी पोस्टकार्ड की तरह लगती हैं।
सर्दियों में सोनमर्ग बर्फ की चादर ओढ़े रहता है और यहाँ की पहाड़ियाँ और थाजीवास ग्लेशियर्स देखने का अलग ही मजा है। घूमने के अलावा यहाँ आप स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग भी कर सकते हैं।
कश्मीर की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक, गुलमर्ग में बर्फबारी के दौरान का नजारा अद्भुत होता है। गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी आपको बर्फ से ढकी चोटियों का शानदार नजारा दिखाती है।
कश्मीर का यह छोटा और खूबसूरत जगह सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है। यहाँ की हरियाली और बर्फबारी इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है।
बर्फ से ढका पहलगाम सर्दियों में एक खूबसूरत नजारों से भरपूर होता है। यहाँ की शांत वादियाँ, झरने, और लिद्दर नदी का दृश्य सर्दियों में और भी दिलकश लगता है।