हो गई साल की पहली बर्फबारी, कश्मीर की इन वादियों में लें ठंड का मजा
Other Lifestyle Nov 13 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कश्मीर की इन खूबसूरत वादियों में लें बर्फबारी का मजा
कश्मीर में साल की पहली बर्फबारी हो चुकी है, ऐसे में आप सभी श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और युसमर्ग जाएं और स्नोफॉल का मजा लें।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रीनगर
सर्दियों में श्रीनगर का डल झील का नजारा बेहद सुंदर होता है। शिकारा की सवारी, हाउसबोट में ठहरने का मजा, बर्फीली झील और इसके आसपास की वादियाँ किसी पोस्टकार्ड की तरह लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोनमर्ग
सर्दियों में सोनमर्ग बर्फ की चादर ओढ़े रहता है और यहाँ की पहाड़ियाँ और थाजीवास ग्लेशियर्स देखने का अलग ही मजा है। घूमने के अलावा यहाँ आप स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग भी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गुलमर्ग
कश्मीर की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक, गुलमर्ग में बर्फबारी के दौरान का नजारा अद्भुत होता है। गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी आपको बर्फ से ढकी चोटियों का शानदार नजारा दिखाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
युसमर्ग
कश्मीर का यह छोटा और खूबसूरत जगह सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है। यहाँ की हरियाली और बर्फबारी इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
पहलगाम
बर्फ से ढका पहलगाम सर्दियों में एक खूबसूरत नजारों से भरपूर होता है। यहाँ की शांत वादियाँ, झरने, और लिद्दर नदी का दृश्य सर्दियों में और भी दिलकश लगता है।