Hindi

अजरक साड़ी आएगी काम, फेंकने की जगह बनवाएं ट्रेंडी 7 Modern Outfits

Hindi

अजरक साड़ी से बनवाएं 7 आउटफिट

अपनी पुरानी अजरक साड़ियों को नए डिजाइन में बदलें! 7 मॉडर्न आउटफिट आइडियाज के साथ पाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक। ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट।

Image credits: instagram
Hindi

अजरक शॉर्ट स्लिट ड्रेस

फॉर्मल और कैजुअल दोनों मौकों के लिए आप इस तरह की अजरक शॉर्ट स्लिट ड्रेस बनवा सकती हैं। पुरानी अजरक साड़ी से आप ऐसी ड्रेस कम बजट में बनवाकर पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

थ्री पीस पैंट श्रग सेट

पुरानी अजरक साड़ी से आप ऐसा थ्री पीस पैंट श्रग सेट तैयार करवा सकते हैं, जो ऑफिस या फॉर्मल इवेंट्स के लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही ये आपको एक डीवा लुक देगा। 

Image credits: social media
Hindi

साड़ी को बनवाएं पैंट-कोट

अजरक साड़ी से एक खूबसूरत पैंट-कोट तैयार किया जा सकता है, जिसे आप किसी भी ऑफिस इवेंट में पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ये आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग अजरक गाउन ड्रेस

आप पुरानी अजरक प्रिंटेड साड़ी से एक सुंदर गाउन डिजाइन करा सकती हैं। जो ऑफिस, आउटिंग या फेस्टिव मौकों पर आपको यूनिक लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

अजरक प्रिंट लहंगा सेट

आप पुरानी साड़ी से इस तरह का अजरक प्रिंट लहंगा सेट भी तैयार करा सकती हैं। इस स्टाइलिश लहंगा बनवाकर इसे बेल्ट के साथ कैरी करें। यह एक कंफर्टेबल और ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

अजरक लॉन्ग जैकेट स्टाइल

अजरक साड़ी का उपयोग करते हुए आप ऐसी लॉन्ग फ्रंट-ओपन जैकेट तैयार करा सकती है। इसे प्लेन या कंट्रास्ट कुर्ती के ऊपर पहनें। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगी। 

Image credits: social media
Hindi

अजरक शॉर्ट लेंथ जैकेट

शर्ट, टीशर्ट और कुर्ता के साथ कॉम्बिनेशन के लिए आप ऐसी अजरक शॉर्ट लेंथ जैकेट बनवा सकती हैं। इसको आप पुरानी 2 अजरक साड़ी से भी बनवा सकती हैं। यह ट्रेडिशनल और ट्रेंडी फ्यूजन रहेगा।

Image credits: social media

कम बजट में लूटे महफिल! Makeup के लिए 300 में खरीदें केवल 2 प्रोडक्ट

300 रु की साड़ी दिखेगी फर्स्ट क्लास ! सिलवाएं शगुन जैसे Blouse Design

₹100/kg पर ना करें पैसा बर्बाद, बालकनी में उगाएं 3 तरह की प्याज

बन्नो की सहेली दिखेगी चांद का टुकड़ा ! चुनें Manushi Chhillar सी साड़ी