मेकअप करने के लिए लोग ₹1000 खर्च करते हैं। अगर आपका बजट कम है तो भी आप आसानी से अपने चेहरे को चमका सकती हैं। कम बजट में भी आपको पार्लर सा निखार मिलेगा।
अगर आप रोजाना चेहरे की क्लींजिंग करते हैं तो यकीन मानिए आपके चेहरे में एक अलग निखार आ जाएगा। चेहरा साफ करने के बाद उसे अच्छे से मॉइश्चराइज कर लें।
आजकल मार्केट में डिफरेंट शेड की बीबी क्रीम उपलब्ध हैं जो मेकअप के लिहाज से सस्ती होती हैं और गॉर्जियस लुक देती हैं। आपको 100 रु में बीबी क्रीम मिल जाएंगी।
जिस तरह से स्किन टोन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन चुना जाता है ठीक उसी तरह बीबी क्रीम में भी डिफरेंट शेड आते हैं। स्किन टोन से मैच करता हुआ शेड पूरे चेहरे में अच्छी तरह से लगाएं।
अगर आपको भारी मेकअप के बजाय नैचुरल चमक चाहिए तो लाइटर कवरेज के लिए बीबी क्रीम जरूर इस्तेमाल करें।
आपको मार्केट में 200 के अंदर अच्छे हाईलाइटर मिल जाएंगे। मेकअप किट में हाइलाइटर रखना बहुत जरूरी है। अब जॉ लाइन और नोज लाइन में ब्रश से हाईलाइटर लगाएं।
आपको 300 रु के अंदर नैचुरल और ग्लोइंग लुक मिल जाएगा। अगर आपके पास लिपिस्टिक है तो उसका इस्तेमाल होंठों के साथ ब्लश के रूप में भी कर सकती हैं। या फिर लिप ग्लॉस लगाएं।