Hindi

बिन पिएं पिया होंगे मदहोश, पहनें वाइन कलर के 8 वेलवेट ब्लाउज

Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वाइन कलर के वी नेक ब्लाउज डिजाइन आप ब्लैक, व्हाइट और मैचिंग साड़ी-लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं। वेलवेट फैब्रिक होने की वजह से आप इसे विंटर में भी कैरी करके बोल्ड लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप U-शेप ब्लाउज डिजाइन

हाफ स्लीव्स वाइन कलर के इस ब्लाउज डिजाइन का नेकलाइन यू शेप देते हुए डीप रखा गया है। गले और बाजू पर लेस का काम किया गया है जो इसे और भी सुंदर बना रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेकलाइन रेड वाइन ब्लाउज डिजाइन

शिफॉन की साड़ी या फिर लहंगे के साथ आप फुल नेकलाइन रेड वाइन कलर की इस ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। यह काफी क्लासिक लुक क्रिएट करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज

सिल्क लहंगा के साथ वेलवेट फैब्रिक ब्लाउज डिजाइन यूनिक लुक क्रिएट करती है। फुल स्लीव्स ब्लाउज पर सुंदर लेस का काम किया गया है। वेडिंग सीजन में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ स्लीव्स जरी वर्क ब्लाउज

फुल नेकलाइन और हाफ स्लीव्स ब्लाउज पर लीफ पैटर्न का जरी का काम किया गया है। टिशू साड़ी के साथ यह ब्लाउज डिजाइन काफी क्लासिक लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

वाइन कलर के इस ब्लाउज का नेकलाइन स्वीट हार्ट रखा गया है। इस पर गोल्डन लेस लगाया गया है। वाइन कलर के ब्लाउज पर गोल्डन लेस जचता है। आप भी कुछ इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल राउंड नेक ब्लाउज

साटन गोल्डन साड़ी के साथ वाइन कलर का ब्लाउज सही लुक दे रहा है। साड़ी के साथ इसे मैच करने के लिए ब्लाउज के बाजू पर चौड़ी पट्टी का लेस लगाया गया है।हैवी हार इसे कंप्लीमेंट कर रहा है।

Image credits: pinterest

वेट गेन के बाद भी खूब खिलेंगी आप! पहनें Ishita Dutta सी 7 साड़ी

चमकेगी किस्मत बढ़ेगी शौहरत! लगाएं ये 5 परफ्यूम और देखें जादू

नहीं पड़ेगी एक भी चूड़ी की जरूरत हाथों में डालें ये गजमुखी कंगन डिजाइन

दुल्हन के लिए चुनें फ्लावरकट मंगलसूत्र के 8 डिजाइन, सब करेंगे तारीफ