300 रु की साड़ी दिखेगी फर्स्ट क्लास ! सिलवाएं शगुन जैसे Blouse Design
Other Lifestyle Nov 13 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
अनीता हसनंदानी ब्लाउज डिजाइन
अनीता हसनंदानी घर-घर पहचान बना चुकी हैं। उनके फैशन के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं मात खाती हैं। ऐसे में आपके लिए एक्ट्रेस का ब्लाउज कलेक्शन लाये हैं जो 100 रुपए साड़ी में जान डाल देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर वेलवेट ब्लाउज
हॉल्टर नेक स्टाइल पर अनीता का ये ब्लाउज गजब लग रहा है। जहां स्लीव्स भी एड की गई हैं। आप टेलर भैया से कटआउट पैर्टन पर ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। ये प्लेन साड़ी में जान डाल देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर हॉल्टर नेक ब्लाउज
नेट साड़ी को ग्लैमरस बनाते हुए एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना किया है। अगर जूलरी पहनना पसंद नहीं हैं तो इस ब्लाउज से बढ़िया ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैंसी ब्लाउज डिजाइन
प्लेन रेड साड़ी में अनती ने राउंड नेक लेयर कटआउट ब्लाउज पहना है। अगर आप स्लीवलेस और नेकलाइन वाले डिजाइन पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे सिलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
पोल्का डॉट साड़ी को अनीता ने रफल ब्लाउज के साथ वियर कया है। जहां स्लीव्स को हैवी रखा गया है, अगर आप सेसी दिखना चाहती हैं तो टेलर भैया से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रॉस नेक ब्लाउज
ब्लैक प्लेन नेट साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए अनीता ने रेड कलर का क्रॉस नेक ब्लाउ स्टाइल किया है। ठंड रही है आप इस पैर्टन पर वेलवेट ब्लाउज सिलवा सकती हैं।