Hindi

बन्नो की सहेली दिखेगी चांद का टुकड़ा ! चुनें Manushi Chhillar सी साड़ी

Hindi

मानुषी छिल्लर साड़ी

मानुषी छिल्लर फैशन सेंस में अच्छी-अच्छी अदाकाराओं को मात देती हैं। ऐसे में अगर आप भी वेडिंग सीजन आउटफिट की तलाश में है तो एक्ट्रेस का वॉर्डरोब कलेक्शन जरूर देखें। 

Image credits: instagram- manushi chhillar
Hindi

पर्ल वर्क आइवरी साड़ी

मैरिड वुमन हो या यंग गर्ल्स मानुषी छिल्ली सी आइवरी साड़ी हर किसी पर प्यारी लगेगी। बाजार में 2-3 हजार में मिलती-जुलती साड़ी मिल जायेगी। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram- manushi chhillar
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

चौड़े बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी में मानुषी छिल्लर का अवतार देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने क्वार्टर स्लीव ब्लाउज के साथ इसे वियर किया है। आप चोकर नेकलेस संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram- manushi chhillar
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

जरी वर्क बॉर्डर वाली ये साटन साड़ी पार्टी लुक में जान डाल देगी। साड़ी प्लेन है तो आप भी मानुषी जैसी जरी एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: instagram- manushi chhillar
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी

एथनिक में वेस्टर्न टच देते हुए मानुषी छिल्ली रेड साड़ी ग्लैमरस लुक दे रही है। आप फ्यूजन के लिए इसे ब्रालेट या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनकर अप्सरा जैसी दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram- manushi chhillar
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी

शीर नेट पैटर्न पर ऐसी गोल्डन साड़ी जबरदस्त लुक देती है। एक्ट्रेस ने प्लीजिंग नेकलाइन पर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। मार्केट में मिलती-जुलती साड़ी 3-4 हजार रुपए में मिल जायेगी। 

Image credits: instagram- manushi chhillar
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

कॉटन सिल्क फैब्रिक पर मानुषी छिल्ली की फ्लोलर प्रिंट साड़ी शानदार लग रही है। उन्होंने बेंज कलर ब्लाउज स्टाइल किया है। आजकल पेस्टल कलर खूब पसंद किये जा रहे हैं। आप भी इसे वियर करें।

Image credits: instagram- manushi chhillar

बिन पिएं पिया होंगे मदहोश, पहनें वाइन कलर के 8 वेलवेट ब्लाउज

वेट गेन के बाद भी खूब खिलेंगी आप! पहनें Ishita Dutta सी 7 साड़ी

चमकेगी किस्मत बढ़ेगी शौहरत! लगाएं ये 5 परफ्यूम और देखें जादू

नहीं पड़ेगी एक भी चूड़ी की जरूरत हाथों में डालें ये गजमुखी कंगन डिजाइन