Hindi

बुआ सास पूछेंगी दुकान, न्यूली वेड ससुराल में पहनें Fancy Payal Design

Hindi

ब्राइडल पायल डिजाइन

नई दुल्हन की हर बात खास होती है। अगर आप भी सोच रही हैं शादी के बाद ससुराल में कैसी पायल पहनें तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है इन डिजाइन्स को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर पायल डिजाइन

डेलीवियर जूलरी की तलाश है तो आप पैरों में रंग के साथ इस तरह की घुंघरू वाली पायल पहन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होती और कमाल का लुक देता है। इसकी कई वैरायटी आपको मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जोधपुरी चांदी की पायल

बारीक स्टोन वर्क पर जोधपुरी पायल बिछिया के साथ आती है। आप इसे फेस्टिवल या शादी ब्याह में इस तरह की पायल पहन सकती हैं,ये पैरों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पायल-बिछिया डिजाइन

मीनाकरी वर्क पर ये पायल बहुत खूबसूरत लग रही है। जहां साथ में बिछिया अटैच है। आप अलग से बिछिया पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ड्यूप डिजाइन में भी इसके कई पैर्टन मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी पायल डिजाइन

हैवी लेयर पर ये ऑक्सीडाइस पायल पैरों को शानदार लुक देगी। जहां बीच में बड़ी सा रेड नग लगा हुआ है। आप इसे साड़ी के पहनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। साथ में अंगूठा भी दिया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर चांदी की पायल

पिकॉक वर्क इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी मॉर्डन जूलरी पसंद करती हैं तो घुंघरू और नक्काशी वर्क से हटकर इसे पहनें। चांदी पर ऐसी पायल की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दुल्हन के लिए चांदी की पायल

दुल्हन बनने वाली हैं तो चेन डिजाइन पर ऐसी पायल पहनें। ये यूनिक होने के साथ पूरे पैर को कवर कर रही है। अगर हैवी वर्क पसंद हैं तो इसे तुरंत अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Pinterest

200-300रु में फैशन लगेगा Tip-Top, खरीदें रेडीमेड V Neck Velvet Blouse

हो गई साल की पहली बर्फबारी, कश्मीर की इन वादियों में लें ठंड का मजा

अजरक साड़ी आएगी काम, फेंकने की जगह बनवाएं ट्रेंडी 7 Modern Outfits

कम बजट में लूटे महफिल! Makeup के लिए 300 में खरीदें केवल 2 प्रोडक्ट