200-300 में फैशन लगेगा Tip-Top, खरीदें V Neck Velvet Blouse Designs
Other Lifestyle Nov 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
जालीदार लेस वी-नेक डिजाइन
जालीदार लेस के साथ आने वाले ऐसे वी-नेक ब्लाउज, स्पेशल इवेंट्स और पार्टियों के लिए चुने जा सकते हैं। यह ग्लैमरस और ट्रेंडी फील देने वाला ब्लाउज आपको 300 की रेंज में मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
फुल स्लीव डीप वी-नेक डिजाइन
यह डिजाइन थोड़ी बोल्ड लुक चाहने वालों के लिए परफेक्ट है। फुल स्लीव डीप वी-नेक डिजाइन को आप जरी, बीड्स या कढ़ाई के साथ चुनें। ताकि आपको और भी अट्रैक्टिव लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्रंट नॉटेड वी-नेक ब्लाउज
इस स्टाइल में ब्लाउज के फ्रंट में वी-नेक के साथ एक नॉट (गांठ) दी जाती है, जो एक मॉडर्न और फंकी लुक देगा। आप ऐसा रेडीमेट ब्लाउज भी अंडर बजट में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बूटी एंब्रायडरी फुल वी-नेक ब्लाउज
फुल स्लीव्स के साथ आप ऐसा बूटी एंब्रायडरी फुल वी-नेक ब्लाउज चुन सकती है। यह डिजाइन सर्दियों के लिए भी बेस्ट और ग्रेसफुल ऑप्शन है। इसे आप जरूर ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
जरी लेस वी-नेक ब्लाउज
जरी लेस और वी-नेक का कॉम्बिनेशन एक अट्रैक्टिव लुक देता है। इसे हल्की साड़ी या लहंगे के साथ पेयर करके आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा वर्क वी-नेक डिजाइन
वेलवेट फैब्रिक के साथ आप ऐसा गोटा वर्क वी-नेक डिजाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपको स्पेशल इवेंट्स और पार्टियों के लिए परफेस्ट लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
चोली पैटर्न वी नेक ब्लाउज
ग्लैमरस और ट्रेंडी दिखने वाला चोली पैटर्न वी नेक ब्लाउज आपकी हर डिजाइनर साड़ी में जान डाल देगा। आप चाहें तो थोड़ा बजट बढ़ाकर इसे हैवी वर्क पैटर्न के साथ चुन सकती हैं।