Hindi

क्या चूड़ी क्या कंगन,सब दिखेंगे फीके, जब पहनेंगी 8 Gold Bracelet

Hindi

ब्रेसलेट डिजाइन 2024

वर्किंग वुमन चूड़ी-कड़ा पहनने से परहेज करती हैं। हर साड़ी के साथ अलग-अलग बैंगल सेट खरीदना भी महंगा पड़ता है। दरअसल, आपके लिए एक से बढ़कर गोल्ड ब्रेसलेट लाये हैं जो लुक निखार देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड ब्रेसलेट

जालीदार लेयर पैटर्न पर ये गोल्डन ब्रेसलेट एस्थेटिक लुक देगा। आप चार-चार चूड़ियं के साथ इसे वियर कर सकती हैं। यहां बीच में नगर के साथ लीफ बनी हैं जिसमें हीरे लगे हुए हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट

रजवाड़ी कंगन छोड़ इस तरह के फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट पहनने। इसे पहनने के बाद आपके लुक से ज्यादा हाथों पर नजर टिकेगी। सोना तो महंग है पर ब्रास ड्यूप पर इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

मिनिमल ब्रेसलेट की बजाय पार्ट लुक के लिए अंगूठी के साथ आने वाला ये फ्लोरल पर्ल ब्रेसलेट पहननें। ये प्लेन साड़ी और लहंग में फ्यूजन जोड़ देगा। ड्यूप में भी आप इसे 1K तक ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड-डायमंड ब्रेसलेट

रोज गोल्ड पर ये ब्रेसलेट डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। जहां क्यूबिक लीफ डिजाइन में बीच में डायमंड लगे हैं। गोल्ड तो बहुत महंगा होगा लेकिन आर्टिफिशियल मिलती-जुलती डिजाइन मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री डी ब्रेसलेट डिजाइन

आजकल महिलाओं को थ्री डी ब्रेसलेट भी खूब पसंद आ रहे हैं। ये कंगन-चूड़ी दोनों की कमी पूरी करती हैं। एडजेस्टबल और नॉन एडजेस्टबल दोनों डिजाइन में ये मिल जायेंगे। जिन्हें पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बैंगल ब्रेसलेट

अगर चूड़ी स्टाइल कुछ चाहिए तो एडजेस्टबल बैंगल ब्रेसलेट पहनें। जूलरी शॉप पर इसकी रेंज मिल जायेगी,जिसे आप बजट के अकॉर्डिंग चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

जाह्नवी ने 'कसाटा' साड़ी में दिखाया तन की खूबसूरती, ब्लाउज पर अटकी नजर

बीवी की हल्की Gold चेन लगने लगेगी भारी! चुनें 7 सुदंर हार्ट पेंडेंट

बुआ सास पूछेंगी दुकान, न्यूली वेड ससुराल में पहनें Fancy Payal Design

200-300रु में फैशन लगेगा Tip-Top, खरीदें रेडीमेड V Neck Velvet Blouse