Hindi

सुंदर+ सुशील का डबल तड़का ! 200 रु में खरीदें Kriti Sanon से इयररिंग्स

Hindi

कृति सेनन इयररिंग्स

फ्लोरल साड़ी को हैवी लुक देते हुए कृति सेनन ने सिल्वर-स्टोन वर्क ढोलना डिजाइन इयररिंग्स कैरी किये हैं जो क्लासी लग रहे हैं। आप भी एथनिक वियर के लिए इन्हें चुन सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ट्रेडिशनल इयररिंग्स

एंब्रॉयडरी सूट को कलरफुल बनाते हुए कृति सेनन ने ट्रेडिशनल इयररिंग्स वियर किये हैं।बाजार में ऐसे इयररिंग्स 200 रुपए तक मिल जायेंगे। जिसे आप सूट के साथ चुन सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

हैवी वर्क चांदबालियां

प्लेन सीक्वेन साड़ी को हैवी लुक देते हुए कृति सेनन ने हैवी वर्क चांदबालियां कैरी की है। ये किसी भी आउटफिट में जान डाल देंगी। मार्केट में इस तरह की इयररिंग्स 300 रु तक मिल जायेंगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन

गोल्ड की बजाय यंग गर्ल्स में सिल्वर जूलरी का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। आप ब्लैक सूट या फिर साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट में इस तरह की इयररिंग्स वियर कर लुक इंहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

पर्ल वर्क इयररिंग्स

पोल्की हार के साथ पोल्की इयररिंग्स का कोई जवाब नहीं होता है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ बहुत शानदार लुक देते हैं। मार्केट में ऐसे इयररिंग्स 200 रुपए तक मिल जायेगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

मेटल इयररिंग्स

प्लेन साड़ी को हैवी नहीं बल्कि एस्थेटिक इयररिंग्स के साथ पहनना चाहिए। कृति ने राउंड शेप ब्लू मेटल इयररिंग्स वियर किये हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

झुमका इयररिंग्स

जरी वर्क पर ऐसे झुमका इयररिंग्स लड़कियों को खूब भाते हैं। आप लहंगा-साड़ी दोनों के सात इसे स्टाइल करें। बाजार में 150 रुपए तक इसकी ढेर साड़ी वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: Facebook

क्या आप भी फेंक देते हैं पुराने टूथब्रश? फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse

O से नहीं समझ आ रहा Baby Boy का नाम? यहां देखें Top-10 ऑप्शन

बच्चा गद्दे पर करता है सुसु? ऐसे करें साफ, बैक्टीरिया-बदबू होंगे दूर

Winter में नहीं सताएगी सर्दी, इन 8 सेलेब्स की तरह स्टाइल करें Saree