फ्लोरल साड़ी को हैवी लुक देते हुए कृति सेनन ने सिल्वर-स्टोन वर्क ढोलना डिजाइन इयररिंग्स कैरी किये हैं जो क्लासी लग रहे हैं। आप भी एथनिक वियर के लिए इन्हें चुन सकती हैं।
एंब्रॉयडरी सूट को कलरफुल बनाते हुए कृति सेनन ने ट्रेडिशनल इयररिंग्स वियर किये हैं।बाजार में ऐसे इयररिंग्स 200 रुपए तक मिल जायेंगे। जिसे आप सूट के साथ चुन सकती हैं।
प्लेन सीक्वेन साड़ी को हैवी लुक देते हुए कृति सेनन ने हैवी वर्क चांदबालियां कैरी की है। ये किसी भी आउटफिट में जान डाल देंगी। मार्केट में इस तरह की इयररिंग्स 300 रु तक मिल जायेंगी।
गोल्ड की बजाय यंग गर्ल्स में सिल्वर जूलरी का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। आप ब्लैक सूट या फिर साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट में इस तरह की इयररिंग्स वियर कर लुक इंहेंस कर सकती हैं।
पोल्की हार के साथ पोल्की इयररिंग्स का कोई जवाब नहीं होता है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ बहुत शानदार लुक देते हैं। मार्केट में ऐसे इयररिंग्स 200 रुपए तक मिल जायेगी।
प्लेन साड़ी को हैवी नहीं बल्कि एस्थेटिक इयररिंग्स के साथ पहनना चाहिए। कृति ने राउंड शेप ब्लू मेटल इयररिंग्स वियर किये हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
जरी वर्क पर ऐसे झुमका इयररिंग्स लड़कियों को खूब भाते हैं। आप लहंगा-साड़ी दोनों के सात इसे स्टाइल करें। बाजार में 150 रुपए तक इसकी ढेर साड़ी वैरायटी मिल जायेंगी।