Hindi

चेहरे से नजर फिसल अटकेगी बालों पर, चुनें Triptii Dimri से 7 Hairstyle

Hindi

वेवी ओपन हेयर

बॉडीकॉन ड्रेस के साथ आप एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी जैसे वेवी ओपन हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। अगर आपने हेयर में डिफरेंट कलर कराया है तो यकीन मानिए आपके बालों का स्टाइल छा जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

साड़ी, सूट या फिर लहंगे के साथ तृप्ती की तरह खूबसूरत सा मेसी बन बना सकती हैं। ऐसे बन आपके ट्रेडीशनल लुक को एनहेंस करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ पार्टेड पोनीटेन

कॉकटेल पार्टी के लिए जा रही हैं तो किसी भी खूबसूरत गाउन के साथ हाफ पार्टेड पोनीटेन बनाएं। आपको अपने बाल वेवी रखने चाहिए ताकि हेयर स्टाइल अच्छा दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

फिशटेल ब्रेडेड हेयरस्टाइल

ट्रेडीशनल हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट्स, फिशटेल ब्रेडेड हेयरस्टाइल सब आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच देता है। आपको न्यू हेयरस्टाइल लुक अपनाना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

अपलिफ्ट बन

ऑफ शोल्डर गाउन हो या फिर सूट, तृप्ती के जैसे अपलिफ्ट बन बनाएं। साथ में कानों में खूबसूरत इयररिंग्स भी पहनें। आपके लुक के चर्चे हर तरफ होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मिडिल पार्ट पोनीटेल

अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो मिडल पार्ट पोनीटेल बनाना बेहद आसान हेयर स्टाइल होगा। ऐसा हेयर स्टाइल वेस्टर्न ड्रेस में खूब जंचता है।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं खूबसूरत बन

मिडिल बन भी वेस्टरन आउटफिट्स के साथ कमाल लुक देते हैं। आप छोटे बालों में भी खूबसूरत बन पार्लर में तैयार करा सकती हैं।

Image credits: instagram

Happy children's day 2024: इन क्यूट और प्यारे मैसेज से करें विश

सुंदर+ सुशील का डबल तड़का ! 200 रु में खरीदें Kriti Sanon से इयररिंग्स

क्या आप भी फेंक देते हैं पुराने टूथब्रश? फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse

O से नहीं समझ आ रहा Baby Boy का नाम? यहां देखें Top-10 ऑप्शन