Hindi

50₹ में चांद सा चेहरा! ये Shish Patti Designs देंगी ऐसा निखार

Hindi

शीशपट्टी के रॉयल डिजाइंस

चांद सा चेहरा पाना अब बेहद आसान! सिर्फ 50₹ के शुरुआती बजट में खरीदें खूबसूरत शीश पट्टी और पाएं रॉयल लुक। शादियों से लेकर पार्टीज तक, हर मौके के लिए परफेक्ट।

Image credits: pinterest
Hindi

मुगल-स्टाइल शीशपट्टी

इस डिजाइन में भारी कढ़ाई और मोती या कुंदन का काम होता है। यह आपके वेडिंग सीजन लुक के लिए परफेक्ट है और इसे शादी या खास मौकों पर जरूर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन वाली शीशपट्टी

यह डिजाइन चेन और छोटे मोतियों से बनी होती है और यह सिंपल वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी शानदार लगती है। साथ ही इसे कम कीमत खरीदकर महंगा लुक पाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क शीशपट्टी

कुंदन का काम किए हुए शीशपट्टी को आप घर की किसी शादी में पहन सकती हैं। जो आपको शाही लुक देगी। इतना ही नहीं ये काफी यूनिक और बोल्ड लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी-लेयर्ड शीशपट्टी

यह शीशपट्टी कई लेयर्स में चेन या मोतियों से बनी होती है, जो आपके लुक को रिच और रॉयल बनाती है। हालांकि इसकी रेंज 50 से शुरू होकर 500 तक जाती है आप बजट के हिसाब से इसे चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फूलों वाली शीशपट्टी

इस डिजाइन में पर्ल, स्टोन और कुंदन का यूज करके फूल पैटर्न वाली शीशपट्टी बनाई जाती है। आप इसे डबल लेयरिंग में भी यूज कर सकती हैं। यह हल्दी, मेहंदी जैसे कार्यक्रमों में परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

राजस्थानी शीशपट्टी

इस डिजाइन में पारंपरिक राजस्थानी ज्वेलरी की झलक होती है और यह खास मौकों पर पहने जाने के लिए परफेक्ट है। इसमें आपको मीनाकारी वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest

नेहरू की 5 सीख: आपके बच्चों की सफलता का छुपा हुआ फॉर्मूला

डायबिटीज के खतरे की घंटी! 5 संकेत जो इशारा करते हैं खतरे की ओर

चेहरे से नजर फिसल अटकेगी बालों पर, चुनें Triptii Dimri से 7 हेयरस्टाइल

Happy children's day 2024: इन क्यूट और प्यारे मैसेज से करें विश