Hindi

बनारसी-टिशू छोड़ जीजी की शादी में पहनें वेलवेट लहंगा, लगेंगी पटाखा

Hindi

प्लेन वेलवेट लहंगा विद हैवी ब्लाउज

इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में प्लेन वेलवेट का लहंगा कैरी करें। जिसमें स्ट्रेट कट कलियां दी है। इसके साथ हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ ब्लाउज पहने और साइड में ऑर्गेंजा चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी वेलवेट लहंगा

वेलवेट के प्लेन लहंगे में आप कलियों के बीच में पतली गोटा पट्टी लगाएं। नीचे बॉर्डर में हैवी गोटा पट्टी लेस का यूज करें और इसी तरीके का कंट्रास्ट में वाइन शेड ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

मेहरून लहंगा चोली सेट

मेहरून कलर भी बहन की शादी में आपको सबसे डिफरेंट दिखा सकता हैं। आप पतली लेस वाला फ्लेयर लहंगा पहनें और इसके साथ हैवी जड़ाऊ वर्क किया ब्लाउज स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

ऑलिव ग्रीन लहंगा सेट

बहन के मेहंदी फंक्शन में अगर ग्रीन कलर का ड्रेस कोड है, तो आप ऑलिव ग्रीन चुन सकती हैं और इसमें प्लेन वेलवेट लहंगा बनवाएं। इसके साथ डीप नेक ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

अगर आप अपनी बहन की शादी में कुछ इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो वेलवेट की प्लेन लॉन्ग स्कर्ट बनवाएं और हैवी ब्लाउज पर नेट की लॉन्ग बेल स्लीव्स डलवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्राउन लहंगा विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

बहन की शादी में सबसे डिफरेंट लुक के लिए आप ब्राउन कलर के वेलवेट फैब्रिक में वर्क किया हुआ फिश कट स्टाइल का लहंगा पहनें। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

बरगंडी लहंगा सेट

बरगंडी कलर भी आपके लुक को एन्हांस करेगा। आप गोल्डन जरी वर्क किया हुआ बरगंडी वेलवेट लहंगा कैरी कर सकती हैं। उसके साथ हैवी वेलवेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: social media

50₹ में चांद सा चेहरा! ये Shish Patti Designs देंगी ऐसा निखार

नेहरू की 5 सीख: आपके बच्चों की सफलता का छुपा हुआ फॉर्मूला

डायबिटीज के खतरे की घंटी! 5 संकेत जो इशारा करते हैं खतरे की ओर

चेहरे से नजर फिसल अटकेगी बालों पर, चुनें Triptii Dimri से 7 हेयरस्टाइल