करिश्मा तन्ना शिमरी और सीक्विन वर्क वाली ब्लाउन कलर की साड़ी में परफेक्ट लुक दे रही हैं। नाइट पार्टीज या वेडिंग रिसेप्शन में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
पर्ल वर्क साड़ी डिजाइन
पर्ल वर्क साड़ी डिजाइन में करिश्मा तन्ना गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी काफी यूनिक लुक क्रिएट करती है। जब भी महफिल में इसे पहनकर जाएगी लोग तारीफ करते नहीं चूकेंगे।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
गोल्डन टिशू साड़ी
टिशू साड़ी पर चौड़ी पट्टी का गोल्डन लेस काफी एलिगेंट लुक क्रिएट कर रहा है। करिश्मा ने इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज जोड़कर बोल्डनेस का तड़का लगाया है।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
ब्लैक एंड गोल्डन सिल्क साड़ी
किसी भी इवेंट्स में आप करिश्मा तन्ना सी साड़ी पहनकर जा सकती हैं। गोल्डन और ब्लैक सिल्क साड़ी काफी रॉयल और एलिगेंट लुक देती है।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
पर्पल चिकनकारी वर्क साड़ी
पर्पल शिफॉन की साड़ी पर चिकनकारी का काम बहुत ही सुंदर लग रहा है। अगर आप भी लाइटवेट साड़ी पहनने की शौकीन है तो फिर इस डिजाइनर साड़ी को चुन सकती हैं।
Image credits: karishma tanna/Instagram
Hindi
पिंक साटन साड़ी
करिश्मा के साड़ी कलेक्शन में पिंक साड़ी एक खास स्थान रखती है। शादी या करवा चौथ जैसे फंक्शंस में पिंक साड़ी क्लासिक लुक देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल साड़ी
करिश्मा का रफल स्टाइल साड़ी लुक ट्रेंड में है। ये साड़ियां मॉडर्न और क्लासी लुक देती हैं, जो आपको फैशनेबल और यंग दिखाने में मदद करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक नेट की साड़ी
ब्लैक नेट साड़ी पहनने से करिश्मा का लुक काफी ग्लैमरस लगता है। नेट साड़ी में एम्ब्रॉइडरी या सीक्विन वर्क के साथ यह पार्टी या किसी खास मौके के लिए परफेक्ट है।