Hindi

माधुरी दीक्षित से मॉम पहनें 6 Blouse, 50s में लगें Modest!

Hindi

माधुरी दीक्षित के ब्लाउज परफेक्ट

फैशन डीवा माधुरी (Madhuri Dixit) फैशन सेंस से इंटरनेट पर छाई रहती हैं। अगर आप 50s में लेटेस्ट 6 ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं तो माधुरी दीक्षित के ब्लाउज परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन लाइनिंग वर्क ब्लाउज

साड़ी के साथ माधुरी ने सीक्विन ब्लाउज स्टाइल किया है। जिसमें वे काफी स्टनिंग लग रही हैं। सीक्विन लाइनिंग वर्क ब्लाउज को आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। ये अटायर को क्लासी बनाएगा।

Image credits: insta
Hindi

ओपन स्लीव ब्लाउज डिजाइन

माधुरी दीक्षित की ये फॉलिंग ओपन स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में है। ऐसा डिजाइन आपके अटायर को डिफरेंट लुक देगा। आप भी साड़ी के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राय कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

वीनेक फ्लोरल एंब्रायडरी ब्लाउज

अगर आप रेडिमेड ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो माधुरी दीक्षित की तरह ऐसा फैंसी वीनेक फ्लोरल एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन को स्टिच करा सकती हैं। ये शोल्डर और कंधे को एलिगेंट लुक देता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव्स बेंज ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने बॉर्डर रेड साड़ी के साथ पफ स्लीव्स बेंज ब्लाउज को कैरी किया है। ऑल एटायर में उनका ब्लाउज ज्यादा हाइलाइट हो रहा है। आप भी इस डिजाइन को ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

स्टोन वर्क कट स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने लहंगे के साथ कढ़ाईदार वाला स्टोन वर्क कट स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज स्टाइल किया है। ये डिजाइन साड़ी के साथ काफी फबेगा। आप कढ़ाईदार साड़ी को भी ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

चिकनकारी रॉयल कढ़ाई ब्लाउज

माधुरी के जैसा ये चिकनकारी रॉयल कढ़ाई ब्लाउज डिजाइन, हमेशा साड़ी लुक में जान डाल देगा। आप इसे किसी भी साड़ी के साथ इसे पेयर सकती है। साथ में पर्ल जूलरी वियर करें।

Image credits: insta

शादी में हाथों पर रचवाएं ये 6 मेहंदी डिजाइन, दिव्य होगा फर्स्ट नाइट विद सजना

Whiteheads से मिलेगा 10 मिनट में छुटकारा ! बस ट्राई करें ये होम रेमिडी

देवरानी के सामने दिखेंगे जेठानी के ठाठ, पहनें माधुरी दीक्षित से 8 लहंगा-चोली

Mehndi को दें यूनिक लुक, अरेबिक नहीं ट्राई करें 6 Chain Designs