Hindi

Whiteheads से मिलेगा 10 मिनट में छुटकारा ! बस ट्राई करें ये होम रेमिडी

Hindi

व्हाइटहेड्स क्यों होते हैं?

चेहरे पर छोटे छेद होते हैं। डेड स्किन सेल्स, धूल इन छेदों में जमा हो जाते हैं, जिससे व्हाइटहेड्स बनते हैं। नाक के आसपास सीबेशियस ग्रंथियां ज्यादा होने के कारण भी ये हो सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइटहेड्स कैसे हटाएं

व्हाइटहेड्स हटाने के लिए  कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। सबसे पहले 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस का ले लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइटहेड्स के लिए घरेलू नुस्खे

बेकिंग सोडा, शहद, नींबू का रस मिलाकर अपनी नाक पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें।

Hindi

बेकिंग सोडा के फायदे

दरअसल, बेकिंग सोडा एक एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। जो व्हाइटहैड्स को भी हटाने में मदद करता है।

Hindi

शहद के फायदे

शहद में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह स्किन को  ताजा रखने में मदद करता है। अगर नाक पर पिंपल्स की प्राब्लम हैं तो ये इसे भी दूर करेगा। 

Hindi

नींबू के रस के फायदे

नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो स्किन पर एक्सट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है। साथ ही व्हाइटहेड्स को कम करता है। आप ये रेमिडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

देवरानी के सामने दिखेंगे जेठानी के ठाठ, पहनें माधुरी दीक्षित से 8 लहंगा-चोली

Mehndi को दें यूनिक लुक, अरेबिक नहीं ट्राई करें 6 Chain Designs

58+ में भी धड़काएंगी जवां दिलों, जब चुनेंगी माधुरी दीक्षित सी 8 साड़ी

18+ लगेंगी लंबी-चौड़ी, Try करें Nimrrit Kaur से पंजाबी सूट