58+ में भी धड़काएंगी जवां दिलों, जब चुनेंगी माधुरी दीक्षित सी 8 साड़ी
Other Lifestyle May 15 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
58 की हुई माधुरी
माधुरी दीक्षित अपना 58वां जन्मदिन 14 मई को मनाने जा रही हैं। बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस आज भी काफी फिट हैं और कम उम्र की लगती हैं।
Image credits: .pinterest
Hindi
साड़ी फैशन है शानदार
वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ माधुरी को एथनिक ड्रेस पहनना पसंद हैं। साड़ी में उनका तन-मन दोनों खिल जाता है। उनके पास एक से बढ़कर एक साड़ी कलेक्शन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी के साथ ब्लाउज भी है खास
माधुरी दीक्षित साड़ी को कंप्लीमेंट करता हुआ ब्लाउज पहनती हैं। उन्हें पता होता है कि किस तरह की साड़ी के साथ कौन से डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेडिशनल साड़ी में देती हैं परंपरागत लुक
माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल साड़ी की मर्यादा बनाएं रखती हैं। उनके इस लुक से आप अंदाजा लगा सकती हैं। नौवारी साड़ी के साथ उन्होंने महाराष्ट्रियन लुक अपनाया है।
Image credits: .pinterest
Hindi
ब्लैक साड़ी में जवां लगती हैं माधुरी
ब्लैक साड़ी में माधुरी दीक्षित कातिल हसीना लगती हैं। उनकी खूबसूरती देखकर अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता है कि वो बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंच गई हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो साड़ी विद जैकेट
माधुरी दीक्षित ने येलो प्लेन साड़ी को ट्विस्ट देते हुए ऊपर से चमकीला जैकेट पहना है। जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेंस वर्क ब्लू साड़ी
माधुरी दीक्षित को इस साड़ी में देखखर आंखें ठहर गई ना। सीक्वेंस वर्क ब्लू साड़ी में वो गॉर्जियस और ग्लैमरस दोनों नलग रही हैं। पार्टी के लिए आप भी इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।