खुले बाल चिपकते हैं पीठ और गर्दन में, तो बनाएं ये Braid Hairstyle
Other Lifestyle May 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
ब्रेडेड चोटी विथ लेस एंड परांदी
शादी फंक्सन में खूब नाचना है और लंबे बालों को भी संभालना है तो इस तरह ब्रेडेड चोटी बनाएं और ट्रेंड के अनुसार खूबसूरती से लेस के साथ डेकोर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बोहो ब्रेड हेयरस्टाइल
सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए बनाएं बोहो ब्रेड, जो आपके ऑफिस, कॉलेज और आउटिंग लुक को देगा शानदार खूबसूरती।
Image credits: Pinterest
Hindi
बबल ब्रेड हेयर स्टाइल
बबल ब्रेड आजकल काफी ट्रेंड में है, इसे आप गर्मियों में लंबे से लेकर मीडियम लेंथ के बालों में बनाएं और पाएं शानदार ब्यूटी।
Image credits: Pinterest
Hindi
चावल चोटी हेयर लुक
चावल चोटी बालों में आज से नहीं सालों से बनाई जा रही है, इसे आप लंबे और छोटे दोनों बालों में बना सकती हैं, साथ ही ये हर तरह के आउटफिट के साथ मैच होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रेडेड बन
ब्रेडेड बन गर्मी में चिपचिपे और पीठ में चिपकते हुए बालों से बचाएगी। ये आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ पोनीटेल
पोनी टेल के साथ इस तरह का ब्रेडेड हेयरलुक छोटे बालों पर काफी ज्यादा शानदार लगता है। हायरस्टाइळ का ये पैटर्न समर लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
साइड एंड फ्रंट ब्रेडेज हेयरलुक
आउटफिट वेस्टर्न हो या फिर इंडियन इस तरह के साइड ब्रेडेड हेयर लुक आपके बालों पर काफी ज्यादा बेहतरीन लगेगा। आप इसे लॉन्ग और मीडियम दोनों तरह के बालों के साथ बना सकती हैं।