Hindi

खुले बाल चिपकते हैं पीठ और गर्दन में, तो बनाएं ये Braid Hairstyle

Hindi

ब्रेडेड चोटी विथ लेस एंड परांदी

शादी फंक्सन में खूब नाचना है और लंबे बालों को भी संभालना है तो इस तरह ब्रेडेड चोटी बनाएं और ट्रेंड के अनुसार खूबसूरती से लेस के साथ डेकोर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोहो ब्रेड हेयरस्टाइल

सिंपल सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए बनाएं बोहो ब्रेड, जो आपके ऑफिस, कॉलेज और आउटिंग लुक को देगा शानदार खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

बबल ब्रेड आजकल काफी ट्रेंड में है, इसे आप गर्मियों में लंबे से लेकर मीडियम लेंथ के बालों में बनाएं और पाएं शानदार ब्यूटी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चावल चोटी हेयर लुक

चावल चोटी बालों में आज से नहीं सालों से बनाई जा रही है, इसे आप लंबे और छोटे दोनों बालों में बना सकती हैं, साथ ही ये हर तरह के आउटफिट के साथ मैच होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेडेड बन

ब्रेडेड बन गर्मी में चिपचिपे और पीठ में चिपकते हुए बालों से बचाएगी। ये आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइल विथ पोनीटेल

पोनी टेल के साथ इस तरह का ब्रेडेड हेयरलुक छोटे बालों पर काफी ज्यादा शानदार लगता है। हायरस्टाइळ का ये पैटर्न समर लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड एंड फ्रंट ब्रेडेज हेयरलुक

आउटफिट वेस्टर्न हो या फिर इंडियन इस तरह के साइड ब्रेडेड हेयर लुक आपके बालों पर काफी ज्यादा बेहतरीन लगेगा। आप इसे लॉन्ग और मीडियम दोनों तरह के बालों के साथ बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest

नागिन सी अदाएं, सितारों सी चमक—इन Mirror Work Lehenga से पाएं रॉयल टच!

लगेंगी संस्कार की मूरत, साड़ी-लहंगा संग पहनें ये South Indian Blouse

देखते ही धक से धड़क जाएगा पिया का दिल! जब चुनेंगी माधुरी से 5 हेयरस्टाइल

Fat नहीं लगें Fab! जरीन खान से 5 सूट से छुपाएं बल्ज