धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जैसे हेयरस्टाइल बनाकर खुद को कम उम्र का दिखाएं। आप फ्रेंच ब्रेड बनाकर सुंदर दिख सकती हैं।
माधुरी दीक्षित ने हाफ पोनीटेल में आगे की तरफ बैंग्स भी बनाएं हैं। ऐसे हेयरस्टाइल खास मौकों के लिए चुनें जा सकते हैं।
आप बालों को स्ट्रेटनर की मदद से सीधा करके आप फैंसी हेयरलुक पा सकती हैं। चाहे तो ओपन हेयर रखें या फिर हाफ पोनीटेल बनाकर कम उम्र की दिखें।
मेसी पोनीटेल घने बालों में अच्छी लगती है। साथ ही बालों को आप ड्रेस से मैचिंग क्लिप भी लगा सकती हैं।
मेसी हेयरबन क्रिएट करना काफी आसान होता है। आप छोटे बालों में माधुरी दीक्षित सा हेयरस्टाइल अपना सकती हैं।
आप बालों को आधा करके हाफ हेयर बांधें फिर फ्रेंच ब्रेड तैयार करें। सूट-साड़ी के साथ ही वेस्टर्न लुक में भी ऐसा हेयरस्टाइल अपना सकती हैं।
Fat नहीं लगें Fab! जरीन खान से 5 सूट से छुपाएं बल्ज
टेलर भैया करेंगे पसंद की तारीफ ! सिलवाएं 6 Blouse Back Designs
No More कांटा कमेंट! पतली गर्ल्स पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्रालेट
देसी लुक में दिखेंगे जलवे ! पहनें Hina Khan जैसे 6 Blouse Design