Hindi

टेलर भैया करेंगे पसंद की तारीफ ! सिलवाएं 6 Blouse Back Designs

Hindi

बैक ब्लाउज डिजाइन

लहंगा हो साड़ी ब्लाउज बैक डिजाइन सुंदर होनी चाहिए। आप भी ब्लाउज बनवाने की सोच रही हैं तो डीप नेक पर डोरी के साथ ऐसा बैकलेस ब्लाउज पहनें। ये हल्के अटायर को भी सेसी बना देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक गला ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हैवी है तो ब्लाउज सिंपल बट सेसी रखते हुए बैक गला में ऐसी मल्टी स्ट्रिप चुनें। यहां पर फ्रंट डीप नेक होगा। अगर रिवीलिंग लुक नहगीं चाहिए तो फ्रंट में स्वीहार्ट नेकलाइन रखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सुई धागा ब्लाउज डिजाइन

नेटेड+एंब्रॉयडरी पर ये ब्लाउज बहुत एलीगेंट लग रहा है। जहां गले को डीप ना रखते हुए सईधागा थ्रेड-पर्ल से जोड़ा गया है। आप पार्टी वियर साड़ी संग ब्लाउज लुक तलाश रहे हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट बैक ब्लाउज डिजाइन 2025

लहंगा के साथ ब्रालेट के अलावा डोरी ब्लाउज डिजाइन ज्यादा कमाल लगते हैं। आप राउंड की जगह ओवल शेप पर ऐसी डबल डोरी चुनें। यहां पर डोरी सोबर हैं, चाहें तो भारी लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक बैक ब्लाउज डिजाइन

ससुराल में संस्कार+फैशन एक साथ फ्लॉन्ट करते हुए ऐसा डबल पट्टी वाला बैक ब्लाउज डिजाइन चुनें। अंब्रेला शेप स्ट्रिप से जोड़ा गया है। पट्टी की चौड़ाई ज्यादा है। चाहे तो इसे पतला रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर बैक ब्लाउज डिजाइन

बोट नेक ब्लाउज में थोड़ा ट्विस्ट दते हुए आप इस तरह का मल्टीलेयर डोरी ब्लाउज सिलवाएं। ये लहंगा-साड़ी लुक में चार चांद लगा देगा। ऐसा ब्लाउज कस्टमाइज कराना बेहतर रहेगा।

Image credits: Pinterest

No More कांटा कमेंट! पतली गर्ल्स पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्रालेट

देसी लुक में दिखेंगे जलवे ! पहनें Hina Khan जैसे 6 Blouse Design

फेयर कॉम्प्लेक्शन में दिखेगा एक्स्ट्रा ग्लो! ट्राई करें Manushi Chhillar से 5 मेकअप लुक

दोस्तों के साथ जाना हो क्लब या करनी हो पार्टी, पहनें नायरा बनर्जी सी 8 मॉडर्न ड्रेस