Hindi

दोस्तों के साथ जाना हो क्लब या करनी हो पार्टी, पहनें नायरा सी 8 ड्रेस

Hindi

नायरा बनर्जी के वेस्टर्न आउटफिट्स

नायरा बनर्जी की तरह अगर यंग गर्ल्स सिजलिंग लगना चाहती हैं, तो गोल्डन कलर की ब्लेजर स्टाइल शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसके ऊपर सीक्वेंस की डिटेलिंग ऑल ओवर की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन ड्रेस

नायरा बनर्जी की तरह आप बॉडीकॉन ड्रेस भी पहन सकती हैं। जैसे उन्होंने ब्लू कलर की बॉडी फिटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें कमर के पास दो कट्स दिए हुए हैं।  

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर स्कर्ट टॉप

नाइट पार्टी में अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस करने के लिए आप टैन्जरीन कलर की फ्लेयर स्कर्ट और वन शोल्डर स्लीवलेस टॉप पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर ग्लिटरी लॉन्ग ड्रेस

नायरा का यह ग्लैमरस लुक आपको नाइट पार्टी में सबसे क्लासी दिखाएगा। उन्होंने सिल्वर ग्लिटरी फैब्रिक की कट आउट डिजाइन की हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी है। जिसमें एक थाई हाई कट भी दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट स्टाइल ड्रेस

इन दिनों लूज शर्ट स्टाइल ड्रेस का चलन बहुत ज्यादा है। आप डेजर्ट ब्राउन कलर की लॉन्ग शर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए एक कोर्सेट स्टाइल बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन ड्रेस करें ट्राई

अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप नायरा बनर्जी की तरह वन शोल्डर ब्लू सैटिन ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें एक हाई थाई स्लिट कट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन ट्रांसपेरेंट शिमरी ड्रेस

नायरा का यह लुक आपको क्लब या कॉन्सर्ट में आईकॉनिक लुक देगा। उन्होंने ग्रीन कलर की ट्रांसपेरेंट बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी है। जिसके ऊपर वर्टिकल स्ट्राइप्स में सीक्वेंस की डिटेलिंग है। 

Image credits: Instagram

38+ की उम्र में लगेंगी जन्नत की नूर, पहनें Zareen khan सी साड़ी

कॉकटेल से शादी में पहनें मानुषी छिल्लर से 8 लहंगे, दीदी के देवर होंगे दीवाने

बदन पर तितली सी ड्रेस, हाथ में पोपट ली कांस में नजर आईं उर्वशी रौतेला, देखें- धांसू लुक

डायमंड सा खिलेगा तन, सैयां का निकलेगा दम, पहनें Manushi Chillar सी साड़ी