Hindi

38+ की उम्र में लगेंगी जन्नत की नूर, पहनें Zareen khan सी साड़ी

Hindi

रेड रफल साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

दोस्त की वेडिंग में जाना हो तो इससे बेहतर लुक नहीं हो सकता है। रेड कलर की रफल साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहनकर आप हूर लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे साटन साड़ी विद नेट ब्लाउज

ग्रे कलर के प्लेन साटन साड़ी के साथ आप नेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। सिंपल ओकेजन या ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए ये लुक परफेक्ट है। 

Image credits: insta
Hindi

साटन साड़ी विद पफ स्लीव्स ब्लाउज

ब्रिक्स कलर की साटन प्लेन साड़ी को जरीन ने फ्यूजन लुक दिया है। पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ जरीन ने इसे स्टाइल किया है। साथ में बेल्ट लगाया है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

पर्पल कलर की रफल साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक लेस लगाया गया है। इसके साथ ही बीच-बीच में सीक्वेंस का काम किया गया है। ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ जरीन ने इसे स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड मैरुन शिफॉन साड़ी

रेगुलर यूज या आउटिंग के लिए आप जरीन खान की ब्लैक एंड मैरुन शिफॉन साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट की साड़ी वद हैवी वर्क

मैरुन कलर के नेट साड़ी पर हैवी सितारों का काम किया गया है। बॉर्डर पर ग्रीन टच दिया गया है। शादी फंक्शन के लिए इस तरह की साडी बेस्ट है। इस तरह की साड़ी 2 हजार के अंदर अवेलेबल है।

Image credits: pinterest

कॉकटेल से शादी में पहनें मानुषी छिल्लर से 8 लहंगे, दीदी के देवर होंगे दीवाने

बदन पर तितली सी ड्रेस, हाथ में पोपट ली कांस में नजर आईं उर्वशी रौतेला, देखें- धांसू लुक

डायमंड सा खिलेगा तन, सैयां का निकलेगा दम, पहनें Manushi Chillar सी साड़ी

टेलर की झंझट दूर! 1000 में लें Ridhima Pandit से रेडीमेड सूट