38+ की उम्र में लगेंगी जन्नत की नूर, पहनें Zareen khan सी साड़ी
Other Lifestyle May 14 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
रेड रफल साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज
दोस्त की वेडिंग में जाना हो तो इससे बेहतर लुक नहीं हो सकता है। रेड कलर की रफल साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज पहनकर आप हूर लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रे साटन साड़ी विद नेट ब्लाउज
ग्रे कलर के प्लेन साटन साड़ी के साथ आप नेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। सिंपल ओकेजन या ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए ये लुक परफेक्ट है।
Image credits: insta
Hindi
साटन साड़ी विद पफ स्लीव्स ब्लाउज
ब्रिक्स कलर की साटन प्लेन साड़ी को जरीन ने फ्यूजन लुक दिया है। पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ जरीन ने इसे स्टाइल किया है। साथ में बेल्ट लगाया है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज
पर्पल कलर की रफल साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक लेस लगाया गया है। इसके साथ ही बीच-बीच में सीक्वेंस का काम किया गया है। ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ जरीन ने इसे स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक एंड मैरुन शिफॉन साड़ी
रेगुलर यूज या आउटिंग के लिए आप जरीन खान की ब्लैक एंड मैरुन शिफॉन साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट की साड़ी वद हैवी वर्क
मैरुन कलर के नेट साड़ी पर हैवी सितारों का काम किया गया है। बॉर्डर पर ग्रीन टच दिया गया है। शादी फंक्शन के लिए इस तरह की साडी बेस्ट है। इस तरह की साड़ी 2 हजार के अंदर अवेलेबल है।