Hindi

बदन पर तितली सी ड्रेस, हाथ में पोपट ली कांस में नजर आईं उर्वशी रौतेला

Hindi

कांस फिल्म फेस्टिवल 2025

मंगलवार, 13 मई 2025 से 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इसमें बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल में सबका ध्यान खींचा।

Image credits: Instagram
Hindi

तितली इंस्पायर्ड ड्रेस पहने नजर आईं उर्वशी रौतेला

कांस फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला ने ऑफ शोल्डर फिश कट गाउन पहना। जिसमें मल्टी कलर स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। उर्वशी का यह गाउन बटरफ्लाई थीम इंस्पायर्ड है।

Image credits: Instagram
Hindi

4 लाख का पोपट किया कैरी

उर्वशी रौतेला ने अपने कांस लुक को पूरा करने के लिए judithleiberindia ब्रांड का क्रिस्टल पैरेट बैग लिया। इस बैक की कीमत 4,68,064 रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग वेल के साथ गाउन को किया पेयर

उर्वशी रौतेला ने अपने इस बॉडी फिटेड गाउन को पीकॉक ब्लू कलर के लॉन्ग वेल के साथ पेयर किया। इसके साथ उन्होंने एक स्टोन वर्क क्राउन लगाया और उसी से मैच करते हुए इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टाइम्स फैशन वीक में नजर आ चुका है गाउन

उर्वशी रौतेला का यह मल्टी कलर गाउन michaelcinco ब्रांड का है। इस गाउन को टाइम फैशन वीक 2025 में शो किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

उर्वशी रौतेला का मेकअप

उर्वशी रौतेला के मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने बोल्ड आई ग्लिटरी मेकअप किया। इसके साथ पिंक कलर का ब्लश और पिंक कलर की लिपस्टिक लगाकर बालों में मैसी हेयर स्टाइल बनाई।

Image credits: Instagram
Hindi

तीन बार कांस में जलवा बिखेर चुकी हैं उर्वशी

ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर आ रही हैं। इससे पहले वह तीन बार इस फैशन इवेंट में नजर आ चुकी हैं और अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं। 

Image credits: Instagram

डायमंड सा खिलेगा तन, सैयां का निकलेगा दम, पहनें Manushi Chillar सी साड़ी

टेलर की झंझट दूर! 1000 में लें Ridhima Pandit से रेडीमेड सूट

हाथों में दिखेगा अलग सा निखार ! लगाएं 8 बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

प्लस साइज गर्ल्स लगेंगी स्लिम-ट्रिम+सैसी, पहनें जरीन खान से 8 लहंगे