बदन पर तितली सी ड्रेस, हाथ में पोपट ली कांस में नजर आईं उर्वशी रौतेला
Other Lifestyle May 14 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कांस फिल्म फेस्टिवल 2025
मंगलवार, 13 मई 2025 से 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इसमें बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल में सबका ध्यान खींचा।
Image credits: Instagram
Hindi
तितली इंस्पायर्ड ड्रेस पहने नजर आईं उर्वशी रौतेला
कांस फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला ने ऑफ शोल्डर फिश कट गाउन पहना। जिसमें मल्टी कलर स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। उर्वशी का यह गाउन बटरफ्लाई थीम इंस्पायर्ड है।
Image credits: Instagram
Hindi
4 लाख का पोपट किया कैरी
उर्वशी रौतेला ने अपने कांस लुक को पूरा करने के लिए judithleiberindia ब्रांड का क्रिस्टल पैरेट बैग लिया। इस बैक की कीमत 4,68,064 रुपए है।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग वेल के साथ गाउन को किया पेयर
उर्वशी रौतेला ने अपने इस बॉडी फिटेड गाउन को पीकॉक ब्लू कलर के लॉन्ग वेल के साथ पेयर किया। इसके साथ उन्होंने एक स्टोन वर्क क्राउन लगाया और उसी से मैच करते हुए इयररिंग्स पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
टाइम्स फैशन वीक में नजर आ चुका है गाउन
उर्वशी रौतेला का यह मल्टी कलर गाउन michaelcinco ब्रांड का है। इस गाउन को टाइम फैशन वीक 2025 में शो किया गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्वशी रौतेला का मेकअप
उर्वशी रौतेला के मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने बोल्ड आई ग्लिटरी मेकअप किया। इसके साथ पिंक कलर का ब्लश और पिंक कलर की लिपस्टिक लगाकर बालों में मैसी हेयर स्टाइल बनाई।
Image credits: Instagram
Hindi
तीन बार कांस में जलवा बिखेर चुकी हैं उर्वशी
ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला कांस फिल्म फेस्टिवल में नजर आ रही हैं। इससे पहले वह तीन बार इस फैशन इवेंट में नजर आ चुकी हैं और अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं।