Hindi

हाथों में दिखेगा अलग सा निखार ! लगाएं 8 बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

Hindi

बैक हैंड मेहंदी

मंडला आर्ट पर ये बैंक हैंड मेहंदी डिजाइन खूबसूरत लग रही है। जहां हाथ के बीच में गोल मंडल बनाया जाता है और चारों ओर छोटे-छोटे डिज़ाइन। इसे चेन के साथ जोड़कर यूनिक लुक दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन बैक साइड सिंपल

फूलों और पत्तियों की बेल पर ये चेन मेहंदी डिजाइन बैंक हैंड और कलाई को खूबसूरत लुक देती है। आपके घर में शादी है और कुछ सिंपल लुक चाहिए तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सरल स्टाइलिश बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

कनेक्टिंग डॉट्स के साथ ये स्टाइलिश मेहंदी लगाकर हाथ जन्नत जैसे खूबसूरत दिखेंगे। अगर आप वहीं, बेल और बेसिक डिजाइन से परेशान हो चुकी हैं तो इसे ट्राई करना बनता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन फ्लावर

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन हाथों में एलीगेंस जोड़ देती है। आप फ्रंट में मेहंदी नहीं लगवाना चाहती हैं तो बैक में ऐसी डिजाइन लगवाकर सिजलिंग और खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन सिंपल

ट्रेडिशनल+मॉर्डन डिजाइन का कॉम्बिनेशन ये मेहंदी ग्रीन पैटर्न पर है। जहां लीफ पैटर्न वर्क के साथ उंगलियों पर जालीवर्क है। आप भी इसे एथनिक आउटफिट संग ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

मंडला आर्ट में बड़े फूलों की बजाय इस तरह के स्मॉल फ्लावर डिजाइन चुन सकती हैं। ये हाथों को हराभरा दिखाने के साथ एस्टेथिक वाइब भी देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक साइड न्यू मेहंदी डिजाइन

अरेबिक पैटर्न पर ऐसी फ्लावर मेहंदी हर उम्र की महिलाओं पर खिलती है। आप हाथों को मिनिमल रखने के बाद भी गॉर्जिस लुक देना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क मेहंदी की डिजाइन

आजकल जाली वर्क पर फ्लोरल वर्क मेहंदी खूब पसंद की जा रही है। इसे किसी भी ओकेजन के लिए चुना जा सकता है। यहां बेल में फूल बनाकर जाली कटवर्क डिजाइन दी गई है। 

Image credits: Pinterest

प्लस साइज गर्ल्स लगेंगी स्लिम-ट्रिम+सैसी, पहनें जरीन खान से 8 लहंगे

नागिन सी कमर बलखाएगी, पहनें Nyra Banerjee सी 7 साड़ी

जलवा+लुक में डाले जोरदार Twists, पैरों में सजाएं मोतियों वाली 6 जूती

मम्मी की कॉटन चुन्नी को करें Reuse, गर्मियों के लिए बनवाएं ये ट्रेंडी टॉप