हाथों में दिखेगा अलग सा निखार ! लगाएं 8 बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
Other Lifestyle Sep 11 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बैक हैंड मेहंदी
मंडला आर्ट पर ये बैंक हैंड मेहंदी डिजाइन खूबसूरत लग रही है। जहां हाथ के बीच में गोल मंडल बनाया जाता है और चारों ओर छोटे-छोटे डिज़ाइन। इसे चेन के साथ जोड़कर यूनिक लुक दिया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेहंदी डिजाइन बैक साइड सिंपल
फूलों और पत्तियों की बेल पर ये चेन मेहंदी डिजाइन बैंक हैंड और कलाई को खूबसूरत लुक देती है। आपके घर में शादी है और कुछ सिंपल लुक चाहिए तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सरल स्टाइलिश बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
कनेक्टिंग डॉट्स के साथ ये स्टाइलिश मेहंदी लगाकर हाथ जन्नत जैसे खूबसूरत दिखेंगे। अगर आप वहीं, बेल और बेसिक डिजाइन से परेशान हो चुकी हैं तो इसे ट्राई करना बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन फ्लावर
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन हाथों में एलीगेंस जोड़ देती है। आप फ्रंट में मेहंदी नहीं लगवाना चाहती हैं तो बैक में ऐसी डिजाइन लगवाकर सिजलिंग और खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन सिंपल
ट्रेडिशनल+मॉर्डन डिजाइन का कॉम्बिनेशन ये मेहंदी ग्रीन पैटर्न पर है। जहां लीफ पैटर्न वर्क के साथ उंगलियों पर जालीवर्क है। आप भी इसे एथनिक आउटफिट संग ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
यूनिक बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
मंडला आर्ट में बड़े फूलों की बजाय इस तरह के स्मॉल फ्लावर डिजाइन चुन सकती हैं। ये हाथों को हराभरा दिखाने के साथ एस्टेथिक वाइब भी देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक साइड न्यू मेहंदी डिजाइन
अरेबिक पैटर्न पर ऐसी फ्लावर मेहंदी हर उम्र की महिलाओं पर खिलती है। आप हाथों को मिनिमल रखने के बाद भी गॉर्जिस लुक देना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल वर्क मेहंदी की डिजाइन
आजकल जाली वर्क पर फ्लोरल वर्क मेहंदी खूब पसंद की जा रही है। इसे किसी भी ओकेजन के लिए चुना जा सकता है। यहां बेल में फूल बनाकर जाली कटवर्क डिजाइन दी गई है।