Hindi

जलवा+लुक में डाले जोरदार Twists, पैरों में सजाएं मोतियों वाली 6 जूती

Hindi

कुंदन और स्टोन स्टड जूती

किसी भी फंक्शन में सबसे अलग लुक पाना चाहती हैं तो बेहतरीन आउटफिट के साथ ऐसी जूती पहनें। ये आपको 500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन थ्रेड वर्क मोजरी

अपने एथनिक और वेस्टर्न लुक को नया और यूनिक टच देना चाहती हैं, तो आप ऐसे ब्लैक मोजरी से अपने पैरों को सजाएं। आपके लुक को परफेक्ट टच देगा। ये आपको 300 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

राजस्थानी जूती

ऐसी जूती हर लुक में जान डाल देती हैं। आजकल ब्राइडल भी ऐसी जूती या मोजरी पहनना पसंद करती हैं। ये मोजरी आपको क्लासिक और रिच लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कढ़ाई और सितारा वाली जूती

गर्मियों में हैवी और हील्स फुटवियर नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप ऐसे हल्के में हैवी वर्क जूती पहनें। ये आपको 300 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

झुमकी वाली जूती

इन दिनों कॉलेज गर्ल हो या ऑफिस वुमेन ऐसी जूती पहनना पसंद कर रही हैं। इसमें हर लुक बेहद प्यारा और स्टालिश नजर आता है, साथ ही ये कम्फर्टेबल भी होता है। ये आपको 300 रुपए में मिल जाएगा

Image credits: pinterest
Hindi

येलो थ्रेड वर्क जूती

येलो जूती शादी के हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप भी हल्दी फंक्शन में टू मच ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं, तो ऐसे खूबसूरत जूती पहनें। आपका लुक सबसे हटके नजर आएगा।

Image credits: pinterest

मम्मी की कॉटन चुन्नी को करें Reuse, गर्मियों के लिए बनवाएं ये ट्रेंडी टॉप

Border Saree का नया ट्रेंड, शादीशुदा चुनें ये 6 डिजाइनें

ऑफिस में पहनें 5 Bengal Cotton Suit Set, बिगड़ी बात बनेगी!

Yellow Saree में जीतें पिया का दिल, Vat Savitri पर पाएं एक्ट्रेस लुक