Hindi

मम्मी की कॉटन चुन्नी को करें Reuse, गर्मियों के लिए बनवाएं 7 टॉप

Hindi

कॉटन की चुन्नी से बनवाएं ट्रेंडी टॉप

आपकी मम्मी के पास भी पुराने कॉटन के दुपट्टे पड़े होंगे, जिन्हें वह यूज नहीं करती, तो आप उससे इस तरीके के ट्रेंडी टॉप बनवा सकती हैं और कूल और कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शर्ट स्टाइल टॉप

व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट चुन्नी से आप पफ स्लीव्स शर्ट स्टाइल टॉप बनवा सकती हैं, जिसमें फ्रंट कॉलर दी हुई है और सामने बटन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोर्सेट स्टाइल टॉप

कलमकारी प्रिंट कॉटन चुन्नी को रीयूज करते हुए आप इस तरीके के चौड़े स्ट्रैप वाला कोर्सेट स्टाइल क्रॉप टॉप भी बनवा सकती हैं। इसे स्कर्ट या फिर डेनिम के साथ वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेक्स पैटर्न टॉप

अगर आपकी मॉम के पास ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स पैटर्न की चुन्नी पड़ी हुई है, तो आप उससे इस तरीके का लूज स्लीव्स का क्रॉप टॉप बनवा सकती हैं। इसे बोट नेक में बनवाएं और लेंथ शॉर्ट रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम स्टाइल स्ट्रैपी टॉप

कॉटन के प्रिंटेड फैब्रिक से आप स्ट्रैपी पेप्लम टॉप बनवा सकती हैं। व्हाइट कलर के पैंट या ट्राउजर के ऊपर इस तरह के टॉप बहुत ही कंफर्टेबल लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

चिकनकारी टॉप स्टिच करवाएं

आपकी मम्मी के पास जरूर चिकनकारी वर्क की हुई होगी, इसको रीयूज करते हुए आप वी नेक फ्रंट बटन वाला हाफ स्लीव्स क्रॉप टॉप बनवा सकती हैं और इसके साथ बेज कलर का पैंट या स्कर्ट पहनें।

Image credits: Pinterest

Border Saree का नया ट्रेंड, शादीशुदा चुनें ये 6 डिजाइनें

ऑफिस में पहनें 5 Bengal Cotton Suit Set, बिगड़ी बात बनेगी!

Yellow Saree में जीतें पिया का दिल, Vat Savitri पर पाएं एक्ट्रेस लुक

Nora Fatehi के Saree Looks, बजट से लेकर ब्रांडेड तक! देखें New Designs