Hindi

Nora Fatehi के Saree Looks, बजट से लेकर ब्रांडेड तक! देखें New Designs

Hindi

आइवरी नेट साड़ी

शादी का सीजन चल रहा है। घर में शादी है तो आइवरी नेट साड़ी पहनना बनता है। नोरा ने फ्लोरल प्रिंट पर इसे कैरी किया है। साथ में हैवी वर्क ब्लाउज सेसीनेस बढ़ा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ग्रीन साड़ी

सीक्वेन साड़ी परफेक्ट फिगर देती है। पार्टी में फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इससे बढ़िया विकल्प मिले। नोरा फतेही ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। आप चाहे तो ब्रालेट ब्लाउज संग इसे पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

700-1000 रुपए तक ऑर्गेंजा साड़ी मिल जाएगी। साडी़ में फ्लोरल वर्क है। आप चाहे तो इसे गोटा वर्क पर खरीदें। साथ में प्लेन ब्लाउज और मोती वर्क ब्लाउज संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क नेट साड़ी डिजाइन

अटायर में फ्यूजन जोड़ना चाहती हैं तो एलीगेंट दिखते हुए नेट साड़ी पहनें। नोरा ने व्हाइट एंब्रॉयडरी पर इसे कैरी किया है। हालांकि ऐसी साड़ी खरीदने के लिए 4-5k खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रासो नेट साड़ी

2K की रेंज में ब्रासो नेट साड़ी आराम से मिल जाएगी। रिवीलिंग लुक पसंद नहीं है तो लुक इंहेंस करने के लिए इसे विकल्प बनाएं। साड़ी हैवी है तो ज्वेलरी लाइट रखें। वरना ओवर लुक हो जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

बूटी वर्क साड़ी की डिजाइन

बूटी वर्क साड़ी में नोरा का नूर देखते बन रहा है। साड़ी में नेट के साथ बूटी+लेस का काम है जो बहुत गॉर्जियस लग रहा है। साथ में मल्टीकलर ब्लाउज चुना है जो बहुत सेसी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram

महफिल में दिखेगी अलग सी नवाबी ! पहनें 6 चिकनकारी सूट डिजाइन

कोरियन स्टाइल में सजाएं खुद को, कॉलेज या आउटिंग के लिए चुनें 5 फैंसी ड्रेस

खुल्लम-खुल्ला BF करेगा प्यार, पहनें Madhurima Tuli से 7 Suit

पड़ोसन को नहीं मिलेगा चैन, करेगी ताक-झांक, घर में सजाएं लाइट कलर पर्दे