Hindi

खुल्लम-खुल्ला BF करेगा प्यार, पहनें Madhurima Tuli से 7 Suit

Hindi

मधुरिका के स्टाइलिश सूट सेट

मधुरिमा तुली के 7 स्टाइलिश सूट डिजाइन, गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। फ्लोरल प्रिंट से लेकर अनारकली तक, हर मौके के लिए ये एकदम परफेक्ट और खास रहेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

समर फ्रेंडली फ्लोवर प्रिंट सूट

मॉडर्न और फैंसी लुक वाला सूट चाहती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश फ्रॉक स्टाइल सलवार-कमीज आपके लिए बेस्ट रहेंगे। लुक में जान डालने के लिए संग में पंजाबी जूती बेस्ट रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क बनारसी जरी वर्क सूट

जड़े सूट पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह के प्लेन सिल्क बनारसी सूट बनवाकर पहनें। गोल्डन वर्क के साथ येलो, रेड और ग्रीन कलर वाले सूट स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको फैंसी लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लहरन स्टाइल कॉटन सूट सेट

लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में प्लेन पैंट और नेट दुपट्टे वाले कई सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इस तरह का लुक आपको बहुत ही डीसेंट लुक देगा। इसे आप ऑफिस में भी वियर कर सकेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वीनेक फ्लेयर्ड सूट सेट

मधुरिमा तुली का ये लुक बहुत ही डीसेंट है। डीप वीनेक फ्लेयर्ड सूट सेट लुक में जान डालने के लिए आप माथे पर मांग टीका पहन सकती हैं और मैचिंग कानों में गोल्डन झुमका स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट लूज पैटर्न कुर्ता सेट

मार्केट में पोल्का डॉट लूज पैटर्न कुर्ता सेट के काफी तरह के डिजाइंस रेडीमेड ही मिल जाएंगे। इसमें आपको ज्यादातर गोल्डन पैच और गोटा-पट्टी वर्क मिलेगा। जो काफी स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा विद प्रिंटेड सूट सेट

एक बार फिर से बदलते फैशन के दौर में कॉटन सूट चलन में नजर आने लगे हैं। इसमें आपको ऐसे ऑर्गेंजा दुपट्टा विद प्रिंटेड सूट सेट मिल जाएगी। जिसे आप डैली और बाहर पहन सकती हैं।

Image credits: instagam
Hindi

कंट्रास्ट नेट दुपट्टा अनारकली सूट

अनारकली सूट सेट हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं। आप चूड़ीदार पजामी और शरारा के साथ ऐसे सूट को स्टाइल कर सकते हैं। घेर में गोटा-पट्टी या लेस लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

पड़ोसन को नहीं मिलेगा चैन, करेगी ताक-झांक, घर में सजाएं लाइट कलर पर्दे

Sunny Leone जैसा सिजलिंग लुक ! ट्राई करें 6 Stylish Hairstyles

घुंघराले बालों में भी लगेंगी हूर की परी! चुनें Wamiqa Gabbi से 6 हेयरस्टाइल

40 पार लगें सुंदर अपार! Sunny Leone से पहनें 6 डीप नेक Blouse