Hindi

40 पार लगें सुंदर अपार! Sunny Leone से पहनें 6 डीप नेक Blouse

Hindi

मैटलिक डीप नेक ब्लाउज

ऐसे हैवी सेमी स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन फिर से ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने फिश कट लहंगे के साथ पेयर किया है। आप स्कर्ट-साड़ी संग भी इसे टीमअप करें। रेडीमेड 1k में ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा।

Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस ने क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए पर्ल वर्क ब्लाउज को बैकलेस रखा है। समर लुक के लिए कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा फैंसी पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन चुनें। 

Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi

डीप वीनेक सीक्विन ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो सनी लियोनी जैसा डीप वीनेक सीक्विन ब्लाउज डिजाइन कैरी करें। इसमें आप बैक डिजाइन में डोरी या लटकन भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड क्लासिक रेड ब्लाउज

मिरर-स्टोन वर्क पसंद नहीं है तो आप एवरग्रीन एंब्रायडर्ड वर्क भी चुन सकती हैं। इस तरह का क्लासिक रेड ब्लाउज आपको स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देगा। इसे साड़ी-लहंगा दोनों पर वियर करें।

Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi

स्क्वायर नेक नेट ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन ग्लैमरस लुक देते हैं। आप इसे किसी भी एथनिक और वेस्टर्न शरारा आउटफिट के साथ टीमअप कर सकती हैं। रेडिमेड 500-700 रूपए में ऐसा ब्लाउज खरीद मिल जाएगा।

Image credits: Sunny Leone/instagram
Hindi

हैवी फ्रिल डीप नेक सितारा ब्लाउज

हैवी फ्रिल स्लीव्स का क्रेज एकबार फिर लौट आया है। मार्केट में ये ब्लाउज आसानी से 500 की रेंज में मिल जाएगी। आप सीक्वेन फैब्रिक पर इसे स्टिच कराकर भी शानदार लुक पा सकती हैं।

Image credits: Sunny Leone/instagram

Aditi Rao Hydari सी 7 हेयरस्टाइल, भाई की शादी में करें ट्राई

पैरों में नजर आएगी फूलों की बहार, लगाएं ये बेलनुमा फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

Cannes में दीपिका पादुकोण का फैशन मोमेंट, 12 PHOTOS देख ठहर जाएंगी निगाहें

सनी लियोन जैसी बॉडीकॉन ड्रेस पहनें और फ्लॉन्ट करें 36-24-36 फिगर, देखें 8 बेस्ट लुक्स