Hindi

Aditi Rao Hydari सी 7 हेयरस्टाइल, भाई की शादी में करें ट्राई

Hindi

टू फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

साड़ी या सूट पर आप सिंपल टू फ्रेंच ब्रेड बनाकर पीछे से बालों को ओपन रख सकती हैं। ये काफी गॉर्जियस लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

गजरा बन

साड़ी या लहंगा पर आप गजरा बन बनाकर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। ग्रीन कलर की साड़ी के साथ अदिति ने मल्टीकलर फ्लावर गजरा बन में लगाया है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट कर्ल ओपन हेयरस्टाइल

एथनकि ड्रेस पर लाइट कर्ल ओपन हेयर भी बहुत ही प्यारा लगता है। वेडिंग सीजन में आप अदिति की तरह हेयरस्टाइल खुद से भी कर सकती हैं। बड़े से झुमके को इसके साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी हेयर विद चोटी

मैसी हेयर के साथ चोटी का लुक बहुत ही शानदार लगता है। साड़ी के साथ आप इस तरह का हेयरस्टाइट खुद से भी बना सकती हैं। पार्लर जाने की जरूरत नहीं होगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई बन

गर्मी के मौसम में खुले बाल रखना अगर नहीं पसंद हैं तो आप चोटी करके फिर उसे हाई बन बना सकती हैं। इसके साथ एक्सेसरीज भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बबल चोटी

बबल चोटी इन दिनों ट्रेंड में हैं। भाई की वेडिंग में आप इस तरह की बबल चोटी बनाकर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

पैरों में नजर आएगी फूलों की बहार, लगाएं ये बेलनुमा फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

Cannes में दीपिका पादुकोण का फैशन मोमेंट, 12 PHOTOS देख ठहर जाएंगी निगाहें

सनी लियोन जैसी बॉडीकॉन ड्रेस पहनें और फ्लॉन्ट करें 36-24-36 फिगर, देखें 8 बेस्ट लुक्स

Bro Wedding में लगें सुंदरी, टीनऐज चुनें Palak Tiwari सी 6 सिंपल साड़ी