Hindi

घुंघराले बालों में लगेंगी हूर की परी! चुनें Wamiqa से 6 हेयरस्टाइल

Hindi

मेसी हेयरस्टाइल में बनाएं ब्रेड

मेसी हेयरस्टाइल को क्लासी लुक देने के लिए ब्रेड बनाएं और फूलों से सजाएं। आप बालों को आर्टिफिशिल फूलों से सजा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बैंग्स के साथ बनाएं बन हेयरस्टाइल

आप घुंघराले बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए हेयर बन सकती हैं। साथ में हेयर बैंग्स बनाकर बालों फैशनेबल बनाएं। 

Image credits: our own
Hindi

साइड ब्रेड से मिलेगा फैंसी लुक

ओपन कर्ल हेयर को खास बनाने के लिए साइड ब्रेड बनाएं और उन्हें फैंसी लुक दें। ऐसा हेयरस्टाइल पार्लर से बनवाने की जरूरत नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

बालों में लगाएं लियोपार्ड प्रिंट रिबन

बालों में लियोपार्ड रिबन लगाकर कोट लुक को फैंसी दिखा सकती हैं। हाफ हेयर पोनीटेल बनाएं और बालों को खूबसूरत दिखाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन कर्ल हेयरस्टाइल

ओपन कर्ल हेयर साड़ी या सूट सबके साथ अच्छे लगते हैं। आप बालों में हल्का सा सीरम या जैल लगा सकती हैं ताकि बाल उलझे न दिखाई दें।

Image credits: instagram
Hindi

बालों में लगाएं फूलों का गजरा

घुंघराले बालों को खास बनाने के लिए आप बालों में सफेद फूलों गजरा लगा सकती हैं। घुंघराले बालों में  मेसी हेयर अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram

40 पार लगें सुंदर अपार! Sunny Leone से पहनें 6 डीप नेक Blouse

Aditi Rao Hydari सी 7 हेयरस्टाइल, भाई की शादी में करें ट्राई

पैरों में नजर आएगी फूलों की बहार, लगाएं ये बेलनुमा फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

Cannes में दीपिका पादुकोण का फैशन मोमेंट, 12 PHOTOS देख ठहर जाएंगी निगाहें