शॉर्ट ड्रेस के साथ अक्सर हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूजन बनी रहती हैं सनी लियोनी जैसी वेवी कर्ल चुनें। सबसे पहले बालों में सीरम लगाएं फिर कर्ल की मदद से इस वेवी लुक दें।
Image credits: Facebook
Hindi
वेवी ओपन हेयर
अगर बाल छोटे हैं तो वेवी ओपन हेयर से बढ़िया लुक नहीं मिलेगा। ये लहंगा-साड़ी क्या वेस्टर्न आउटफिट संग भी खिलती है। बालों में सीमर लगाएं फिर वेवी बनाएं। साथ में हेयर स्लीक यूज करें।
Image credits: Facebook
Hindi
बाउंसी हेयर लुक
बाऊंसी हेयर आउटफिट को वॉल्यूम देने के साथ सेसी लुक देता है। लॉन्ग हो या फिर शॉर्ट आप हेयरस्टाइल चुनें। सनी ने बालों को साइड लुक देते हुए ये हेयरस्टाइल बनाई है।
Image credits: Facebook
Hindi
यूनिक जूड़ा हेयरस्टाइल
पार्टी में जा रही हैं तो जूड़ा बेस्ट रहता है। ये गर्मी से बचाने के साथ बोल्ड लुक भी देता है। सनी ने नेट ब्लाउज संग फ्रंच बन बनाया है। जो बहुत ज्यादा गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
यूनिक ब्रेड हेयरस्टाइल
ब्रेड हेयरस्टाइल हर आउटफिट के साथ मैच कर जाती है। आपके भी बाल जल्द उलझ जाते हैं तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने सोबर क्रिसक्रॉस ब्रेड चुनी है। चाहे तो इसे पर्ल से डेकोरेट करें।
Image credits: Facebook
Hindi
स्लीक ओपन हेयर
बालों में वॉल्यूम नहीं हैं तो स्लीक ओपन हेयर चुनें। ये स्टाइलिश+फैशनेबल लुक देगी। इसे बनाने के लिए बालों को स्ट्रेट करें फिर हेयर स्टिक की मदद से बेबी हेयर छुपाएं।