पड़ोसन को नहीं मिलेगा चैन, करेगी ताक-झांक, घर में सजाएं लाइट कलर पर्दे
Other Lifestyle May 13 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कलरफुल फ्लावर प्रिंट पर्दे
गर्मियों में घर को हवादार बनाना चाहते हैं तो खूबसूरत और कलर फुल पर्दे के साथ करें होम डेकोर। ये आपके कमरे को खूबसूरती को बढ़ाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन साटन पर्दे
प्लेन साटन पर्दे घर को क्लासिक लुक देते है। अगर आपको तामझाम नहीं पसंद तो आप सिंपल और हल्के हरे रंग के पर्दे लगाएं। इसे बेहतर बनाने के लिए आप व्हाइट नेक पर्दा भी लगा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर प्रिंट पर्दे
अगर आपको अपने रूम में बेबी पिंक कलर का पर्दा लगाना है तो ऐसे फ्लावर प्रिंट वाले पर्दे चुन सकते हैं। ये आपके रूम को यूनिक टच देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राउन स्टाइलिश पर्दे
अगर आप भी अपने घर को मॉर्डन टच देना चाहते हैं तो आप ऐसे स्टाइलिश पर्दे घर में लगाए। मेहमान को आपके घर की सजावट बहुत पसंद आएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लीफ प्रिंट पर्दे
घर को खुशनुमा माहौल देने के लिए आप ऐसे लाइट कलर के ब्लू और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला पर्दे लगा सकते हैं। ये आपके घर को औरों के घर से अलग लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी से दें घर को नया लुक
अपनी पुरानी साड़ी से आप ऐसे लाइट कलर के पर्दे से अपने घर को डेकोर करें। ये दो रंग का पर्दा आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।