Hindi

पड़ोसन को नहीं मिलेगा चैन, करेगी ताक-झांक, घर में सजाएं लाइट कलर पर्दे

Hindi

कलरफुल फ्लावर प्रिंट पर्दे

गर्मियों में घर को हवादार बनाना चाहते हैं तो खूबसूरत और कलर फुल पर्दे के साथ करें होम डेकोर। ये आपके कमरे को खूबसूरती को बढ़ाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन साटन पर्दे

प्लेन साटन पर्दे घर को क्लासिक लुक देते है। अगर आपको तामझाम नहीं पसंद तो आप सिंपल और हल्के हरे रंग के पर्दे लगाएं। इसे बेहतर बनाने के लिए आप व्हाइट नेक पर्दा भी लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट पर्दे

अगर आपको अपने रूम में बेबी पिंक कलर का पर्दा लगाना है तो ऐसे फ्लावर प्रिंट वाले पर्दे चुन सकते हैं। ये आपके रूम को यूनिक टच देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन स्टाइलिश पर्दे

अगर आप भी अपने घर को मॉर्डन टच देना चाहते हैं तो आप ऐसे स्टाइलिश पर्दे घर में लगाए। मेहमान को आपके घर की सजावट बहुत पसंद आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ प्रिंट पर्दे

घर को खुशनुमा माहौल देने के लिए आप ऐसे लाइट कलर के ब्लू और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला पर्दे लगा सकते हैं। ये आपके घर को औरों के घर से अलग लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

साड़ी से दें घर को नया लुक

अपनी पुरानी साड़ी से आप ऐसे लाइट कलर के पर्दे से अपने घर को डेकोर करें। ये दो रंग का पर्दा आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest

Sunny Leone जैसा सिजलिंग लुक ! ट्राई करें 6 Stylish Hairstyles

घुंघराले बालों में भी लगेंगी हूर की परी! चुनें Wamiqa Gabbi से 6 हेयरस्टाइल

40 पार लगें सुंदर अपार! Sunny Leone से पहनें 6 डीप नेक Blouse

Aditi Rao Hydari सी 7 हेयरस्टाइल, भाई की शादी में करें ट्राई