Hindi

कोरियन स्टाइल में सजाएं खुद को, कॉलेज या आउटिंग के लिए चुनें 5 ड्रेस

Hindi

कोरियन स्टाइल रैप ड्रेस

कोरियन गर्ल्स फ्लोरल पैटर्न से सजे लॉन्ग के साथ मिनी रैप ड्रेस पहनती हैं। ऐसी ड्रेस को कॉलेज या आउटिंग के लिए पहना जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

रफल स्लीव ड्रेस

येलो ड्रेस के बॉटम और स्लीव्स में रफल वर्क किया गया है। ऐसी ड्रेस भी कोरियन के बीच खूब पॉपुलर रहती है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्राइप्ड शर्ट ड्रेस

शर्ट पैटर्न से बनी स्ट्राइप्ड ड्रेस को आप खास मौकों पर पहन सज सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ शूज वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

डेनिम स्कर्ट के साथ शर्ट

एक्ट्रेस हिना खान ने डेनिम नी लेंथ स्कर्ट के साथ शर्ट और हाफ स्वेटर पहना है। उनका हेयरस्टाइल भी कोरियन गर्ल्स जैसा ही है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल शॉर्ट्स

 फ्लोरल शॉर्ट्स पहन खुद को कोरियन गर्ल्स जितना चमका सकती हैं। आप चाहे तो प्लेन पैंट पहन सकती हैं।  

Image credits: social media
Hindi

बैक नॉट फ्लेयर ड्रेस

बैक नॉट फ्लेयर ड्रेस शॉर्ट है और साथ ही इसके हाफ स्लीव्स भी काफी फैशनेबल दिख रहे हैं। आप ऐसी ड्रेस आउटिंग के साथ ही कॉलेज के लिए भी चुन सकती हैं।

Image credits: social media

खुल्लम-खुल्ला BF करेगा प्यार, पहनें Madhurima Tuli से 7 Suit

पड़ोसन को नहीं मिलेगा चैन, करेगी ताक-झांक, घर में सजाएं लाइट कलर पर्दे

Sunny Leone जैसा सिजलिंग लुक ! ट्राई करें 6 Stylish Hairstyles

घुंघराले बालों में भी लगेंगी हूर की परी! चुनें Wamiqa Gabbi से 6 हेयरस्टाइल