महफिल में दिखेगी अलग सी नवाबी ! पहनें 6 चिकनकारी सूट डिजाइन
Other Lifestyle May 13 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
चिकनकारी सलवार सूट
पेस्टल कलर चिकनकारी कुर्ती-प्लाजो सेट कंफर्टेबल होने के साथ बहुत सेसी लुक देते हैं। आप ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए इसे चुनें। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स खूबसूरती बढ़ाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन चिकनकारी सूट
लेस वर्क पर ऐसा नेट कॉटन चिकनकारी सूट रॉयल+क्लासी लुक देगा। अनारकली पैटर्न पसंद हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। ऐसे सूट पार्टी लुक में बहुत शानदार देंगे। बाजार में 3k तक ये मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिकनकारी सलवार कमीज़
फुल लेंथ पर चिकनकारी कमीज हल्के होकर भी बहुत स्टाइलिश दुपट्टा और विदआउट दुपट्टा ऐसे सूट 1k की रेंज में मिल जाएंगे। आप इसे शॉर्ट इयररिंग्स संग पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी चिकनकारी वर्क सूट
आइवरी वर्क पर हैवी चिकनकारी सूट रॉयलिटी लुक देगा। घर में शादी और लहंगा-सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आजकल 3-4k तक ऐसा सूट मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टी वियर चिकनकारी सलवार
हल्के और गहरे शेड्स में चिकनकारी कुर्ता सेट पार्टी लुक में चार चांद लगा देते हैं। लॉन्ग कुर्ती और लूज स्लीव पसंद करती हैं तो इसे चुनना बनता हैं। आप ऑनलाइन 3K तक इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल चिकनकारी आउटफिट
मिरर वर्क चिकनकारी कुर्ती ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट रहती है। इसे हर तरह के प्लाजो के साथ स्टाइल कर सकते हैं। नजदीकी बाजार में 500-800 रु तक ऐसी कुर्ती मिल जाएगी।