Border Saree का नया ट्रेंड, शादीशुदा चुनें ये 6 डिजाइनें
Other Lifestyle May 13 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:stockPhoto
Hindi
Border Saree की 6 ट्रेंडी डिजाइनें
शादी या फेस्टिव मौकों के लिए बेहद खूबसूरत और डिमांड में चल रही Border Saree की देखें 6 ट्रेंडी डिजाइनें। ये सभी डिजाइनें शादीशुदा महिलाओं को पारंपरिक और ट्रेंडी लुक देंगी।
Image credits: instagram
Hindi
कंचीवरम सिल्क साड़ी विद बॉर्डर
Pure South Silk में आप ऐसी बॉर्डर स्टाइल वाली मोटी सुनहरी जरी बॉर्डर की क्लासिक और रॉयल साड़ी आप चुनें। दुल्हन के बाद पूरी शादी में सबसे ग्लैमरस आप ही लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर सिल्क साड़ी
Soft Art Silk या Bangalore Silk में आपको ऐसी कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर साड़ी मिल जाएगी। ये Bold और Youthful लुक देती है। शादी के बाद किसी भी फेस्टिव मौके पर आप इसे रिपीट करें।
Image credits: social media
Hindi
बनारसी साड़ी विद टेम्पल बॉर्डर
हमेशा से सबकी फेवरेट Banarasi Silk साड़ी की भी हाई मांग है। ट्रेडिशनल लेकिन हर उम्र में एलिगेंट दिखने के लिए ऐसी साड़ी पूजा या खास रस्मों में चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
जॉर्जेट साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर
Lightweight में ऐसी Pure Georgette या शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। सिल्वर गोटा या लेस बॉर्डर संग ये ग्रेसफुल और आरामदायक रहेंगी। डे-टाइम फंक्शन के लिए ये शानदार है।
Image credits: social media
Hindi
हैवी बॉर्डर विद शीयर साड़ी
Cotton Silk या Blend में आप ट्रेडिशनल पैटर्न वाली शीयर साड़ी चुनें। एथनिक और कलरफुल लुक के लिए ये Best रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेन्ज़ा साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर
Transparent Organza पैटर्न में आप ऐसी गोल्डन बॉर्डर साड़ी चुन सकती हैं। साथ में फ्लोरल या थ्रेड वर्क ब्लाउज पहनें। ये कॉकटेल, इंगेजमेंट या फोटोशूट के लिए बेस्ट है।