ऑफिस में पहनें 5 Bengal Cotton Suit Set, बिगड़ी बात बनेगी!
Other Lifestyle May 13 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सॉलिड हैंडफ्राफ्ट कॉटन सूट सेट
हल्के कलर में आप इस तरह के सॉलिड हैंडफ्राफ्ट कॉटन सूट सेट चुन सकती हैं। सिंपल नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स के साथ ये आपको मिनिमल लेकिन प्रोफेशनल लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
कॉन्ट्रास्ट पैंट कॉटन सूट सेट
सिंपल प्रिंट या ब्लॉक प्रिंट में आप इस तरह का कॉन्ट्रास्ट पैंट कॉटन सूट सेट चुन सकती हैं। इसे कैरी करना काफी आसान रहेगा। इसे आप क्लासिक बालियां और स्लिंग बैग संग पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइनिंग पैटर्न बंगाली कॉटन सूट सेट
हल्के चेक्स वाला या लाइनिंग वाला ऐसा सूट सेट भी आपको आसानी से मिल जाएगा। कॉलर या बोट नेक के साथ आप इसमें प्लेन स्ट्रेट सलवार या ट्राउजर पहनें। ये एकदम शार्प अपीयरेंस देगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लॉक प्रिंट बंगाल कॉटन सूट
छोटा-छोटा हाथ से छपा हुआ ब्लॉक प्रिंट हमेशा एवरग्रीन चॉइस है। A-line कट, Knee length कुर्ता और फुल प्रिंटेड सूट आपको एस्थेटिक्स + प्रोफेशनल ग्रेस देगा।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड शेडेड कुर्ता सूट सेट
सॉलिड या हल्के प्रिंट वाला शेडेड कुर्ता सूट सेट हमेशा कमाल लगता है। एथनिक टच के साथ ये आपको एकदम ट्रेडिशनल + कॉर्पोरेट का परफेक्ट मिक्सचर लगेगा।