Hindi

नागिन सी कमर बलखाएगी, पहनें Nyra Banerjee सी 7 साड़ी

Hindi

नायरा बनर्जी का जन्मदिन

14 मई को टीवी सीरियल दिव्य दृष्टि की एक्ट्रेस नायरा बनर्जी अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम उनके कुछ साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर साड़ी स्टाइल

ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइलिंग से अलग आप कुछ डिफरेंट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो नायरा को देख सकती हैं। उन्होंने साड़ी को ट्यूब ब्लाउज से तक करते हुए गाउन लुक दिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड साड़ी विद ट्यूब ब्लाउज

नायरा ने अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करने के लिए रेड प्लेन साड़ी को येलो ट्यूब ब्लाउज के साथ पहना है। इसके साथ बेल्ट लगाया गया है। जो उनके साड़ी लुक को इलेक्ट्रिफाई कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा पिंक साड़ी

सिंपल पार्टी हो या फिर वेडिंग फंक्शन आप नायार के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।रक्षा बंधन की एक्ट्रेस ने पिंक ऑर्गेंजा साड़ी के साथ स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक फ्लावर पैच ट्रांसपेरेंट साड़ी

फ्लावर पैच ट्रांसपेरेंट साड़ी में नायरा मस्तानी लग रही है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साड़ी स्टाइल किया गया है। आप भी इस तरह की साड़ी वार्डरोब में सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साड़ी

समर में अगर आपको फ्रेश लुक चाहिए तो नायरा के इस साड़ी को जरूर कॉपी करें। लाइट फैब्रिक में बनी पिंक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram

जलवा+लुक में डाले जोरदार Twists, पैरों में सजाएं मोतियों वाली 6 जूती

मम्मी की कॉटन चुन्नी को करें Reuse, गर्मियों के लिए बनवाएं ये ट्रेंडी टॉप

Border Saree का नया ट्रेंड, शादीशुदा चुनें ये 6 डिजाइनें

ऑफिस में पहनें 5 Bengal Cotton Suit Set, बिगड़ी बात बनेगी!