Hindi

टेलर की झंझट दूर! 1000 में लें Ridhima Pandit से रेडीमेड सूट

Hindi

रिद्धिमा पंडित के सूट डिजाइंस

रिद्धिमा पंडित की तरह आप भी खूबसूरत डिजाइनर सूट अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। सिर्फ ₹1000 में आप उनके जैसे कई स्टाइलिश सूट के साथ रॉयल लुक पाएं। यहां देखें डिजाइंस।

Image credits: instagram
Hindi

पेंप्लम मॉडर्न शरारा सेट

इन दिनों जरी वर्क वाले सूट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप रॉयल वर्क वाले पिंक सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस पेंप्लम मॉडर्न शरारा सेट के साथ उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा लिया है।

Image credits: instagram- ridhimapandit
Hindi

एंब्रायडरी सिल्क शरारा सूट

रिद्धिमा इस मस्टर्ड कलर के जरी वर्क एंब्रायडरी सिल्क शरारा सूट में खूबसूरती की अजब मिसाल पेश कर रही हैं। आप उनके जैसा सूट ऑनलाइन 1K बजट में लेकन, वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी वर्क लॉन्ग लेंथ सूट सेट

यंग गर्ल्स के ऊपर इस तरह के बूटी वर्क लॉन्ग लेंथ सूट सेट काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप अगर सिंपल, सोबर सूट भी काफी हॉट लुक पाना चाहती हैं तो आपको ऐसा सूट सेट ट्राई करना चाहिए।

Image credits: instagram/Ridhima Pandit
Hindi

सितारा वर्क कलीदार सूट सेट

इस ब्लैक एंड रेड कलर के सितारा वर्क कलीदार सूट सेट में रिद्धिमा पंडित बहुत ग्रेसफुल लग रही हैं। इसकी स्लीव्स पर शिमरी वर्क है जो अभिनेत्री को बला की खूबसूरती दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन गरारा सूट

एक्ट्रेस का ये प्रिंटेड कॉटन गरारा सूट एकदम सिंपल बट रॉयल लग रहा है। इसके साथ उन्होंने ऑर्गेंजा नेट दुपट्टा कैरी करके नया स्टाइल क्रिएट किया है। ऐसे सूट में आप पंजाबी कुड़ी दिखेंगी।

Image credits: instagram

हाथों में दिखेगा अलग सा निखार ! लगाएं 8 बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

प्लस साइज गर्ल्स लगेंगी स्लिम-ट्रिम+सैसी, पहनें जरीन खान से 8 लहंगे

नागिन सी कमर बलखाएगी, पहनें Nyra Banerjee सी 7 साड़ी

जलवा+लुक में डाले जोरदार Twists, पैरों में सजाएं मोतियों वाली 6 जूती