Hindi

देसी लुक में दिखेंगे जलवे ! पहनें Hina Khan जैसे 6 Blouse Design

Hindi

सिंपल ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

पति के सामने संस्कारी दिखना हैं तो राउंड नेक पर ब्लैक ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये हैवी-हल्की साड़ियों के साथ जंचता है। बाजार में 250 रु तक रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

ट्यूब ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन

बोल्ड ब्लाउज+साड़ी का कॉम्बिनेशन कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप भी हिना खान की तरह किसी भी फ्लोरल प्रिंट साड़ी को ट्यूब ब्लाउज संग स्टाइल कर सेसी हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

वन शोल्डर यूनिक ब्लाउज

लहंगा के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश है तो वन शोल्डर ब्लाउज चुनें। ऐसे ब्लाउज ज्यादातर कस्टमाइज होते हैं। आप मिनिमल ज्वेलरी और शिमरी मेकअप संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

क्लोसेट में स्वीटहार्ट नेकलाइन पर सिंपल बैक ब्लाउज भी होना चाहिए। हिना ने स्लीवकट पर इसे चुनें। आप चाहे तो वन स्ट्रिप पर ऐसा ब्लाउज डिजाइन टेलर भैया से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साड़ी को बोल्ड+सिजलिंग बनाना है तो हॉल्टर नेक ब्लाउज से बढ़िया विकल्प है नहीं। ये फ्रंट-बैक को यूनिक लुक देता है। जो  रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं वो इसे स्किप करें। 

Image credits: Facebook
Hindi

डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज

संस्कारी लुक के हटकर डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज ट्राई करें। हिना खान ने सीक्वेन पर मल्टी स्ट्रिप पर इसे कैरी किया है। जो महफिल की नजाकत बढ़ाने के साथ दिल की हार्ब बीट भी बढ़ाएगा।

Image credits: Facebook

फेयर कॉम्प्लेक्शन में दिखेगा एक्स्ट्रा ग्लो! ट्राई करें Manushi Chhillar से 5 मेकअप लुक

दोस्तों के साथ जाना हो क्लब या करनी हो पार्टी, पहनें नायरा बनर्जी सी 8 मॉडर्न ड्रेस

38+ की उम्र में लगेंगी जन्नत की नूर, पहनें Zareen khan सी साड़ी

कॉकटेल से शादी में पहनें मानुषी छिल्लर से 8 लहंगे, दीदी के देवर होंगे दीवाने