Hindi

Fat नहीं लगें Fab! जरीन खान से 5 सूट से छुपाएं बल्ज

Hindi

5 स्टाइलिश सूट्स सेट

जरीन खान से सीखें 5 स्टाइलिश सूट्स पहनने के तरीके जो ना सिर्फ आपको फैब लुक देंगे बल्कि आपके बल्ज भी छुपाएंगे। फ्लेयर्ड गरारा से लेकर सितारा वर्क तक, जानें जरीन के सीक्रेट टिप्स।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लेयर्ड गरारा सूट

आजकल इस तरह के फैंसी फ्लेयर्ड गरारा सूट काफी चलन में है और ये ईजी टू वियर होते हैं। इसमें कुर्ती शॉर्ट लेंथ में बनवाएंगी तो आपका फिगर बहुत फेब दिखेगा। साथ ही नेट का दुपट्टा लें।

Image credits: Our own
Hindi

शीयर जैकेट स्टाइल सूट सेट

आजकल शीयर जैकेट स्टाइल सूट सेट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आप हैवी लुक के लिए ऐसा हैंड एंब्रायडरी चुन सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो लटकल भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी सिल्क सूट सेट

सिल्क सूट एवरग्रीन पसंद है। पीच कलर में इस तरह के गोटा पट्टी सिल्क सूट सेट आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। चबी गर्ल्स इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डिजिटल प्रिंट अनारकली सूट सेट

कलीदार में आपको अनारकली स्टाइल में काफी तरह के सूट देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक के लिए आप इसमें डिजिटल प्रिंट चुन सकती हैं। साथ में नेकलाइन या हेमलाइन पर वर्क भी करा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सितारा वर्क बेंज गरारा सूट

जरीन खान का ये बेंज कलर का रेडीमेड सूट भी कमाल चॉइस है। इसपर हैवी सितारा एंब्रायडरी की गई है जो कि आपको पार्टी वियर लुक देने का काम करेगा।

Image credits: instagram

टेलर भैया करेंगे पसंद की तारीफ ! सिलवाएं 6 Blouse Back Designs

No More कांटा कमेंट! पतली गर्ल्स पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्रालेट

देसी लुक में दिखेंगे जलवे ! पहनें Hina Khan जैसे 6 Blouse Design

फेयर कॉम्प्लेक्शन में दिखेगा एक्स्ट्रा ग्लो! ट्राई करें Manushi Chhillar से 5 मेकअप लुक