Hindi

लगेंगी संस्कार की मूरत, साड़ी-लहंगा संग पहनें ये South Indian Blouse

Hindi

कट स्लीव साउथ इंडियन ब्लाउज

समर वियर में स्लीव वाली ब्लाउज चुभती है तो आप इश तरह साई पल्लवी की तरह कट स्लीव ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव साउथ इंडियन ब्लाउज

सिंपल सोबर और ट्रेडिश्नल लुक चाहिए तो आप साउथ इंडियन साड़ी के लिए ऐसे पफ स्लीव ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं, ये न सुंदरता को भढ़ाएगी बल्कि साड़ी को भी सजाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन साउथ इंडियन ब्लाउज

सिल्क ब्लाउज में अक्सर लोग राउंड या वी नेकलाइन चुनते हैं, ऐसे में आपको चाहिए मॉर्डन और यूनिक लुक तो इस तरह स्क्वायर नेकलाइन से पाएं स्टाइलिश ब्यूटी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मधुबाला पैटर्न साउथ इंडियन ब्लाउज

मधुबाला पैटर्न में इस तरह की पट्टू सिल्क ब्लाउज पहनने वाले की तन की सुंदरता और काया दोनों को संवार देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड एंब्रॉयडरी साउथ इंडियन ब्लाउज

हैंड एंब्रॉयडरी वाली ये खूबसूरत ब्लाउज दिखने में तो शानदार है ही साथ ही ये ब्राइड के साड़ी को एकदम हैवी और स्टाइलिश लुक भी देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेकलाइन साउथ इंडियन ब्लाउज

वी नेकालइन में इस तरह ब्राइड के लिए आप साउथ इंडियन ब्लाउज को बनवा सकती हैं, आप चाहें तो ब्लाउज में हैंड एंब्रॉयडरी का काम करवा के लुक को चेंज भी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

देखते ही धक से धड़क जाएगा पिया का दिल! जब चुनेंगी माधुरी से 5 हेयरस्टाइल

Fat नहीं लगें Fab! जरीन खान से 5 सूट से छुपाएं बल्ज

टेलर भैया करेंगे पसंद की तारीफ ! सिलवाएं 6 Blouse Back Designs

No More कांटा कमेंट! पतली गर्ल्स पहनें Manushi Chhillar से 6 ब्रालेट