Hindi

नागिन सी अदाएं, सितारों सी चमक—इन Mirror Work Lehenga से पाएं रॉयल टच!

Hindi

हैंड पेंटेड मिरर वर्क लहंगा

हैंड पेंटेड लहंगे का ट्रेंड काफी ज्यादा है, तो आप इस तरह मिरर के काम वाला हैंड पेंटेड लहंगा लुक ले सकती हैं, ये न सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक देगा, बल्कि ये शादी में सबसे खास दिखाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी मिरर वर्क लहंगा

मिरर वर्क लहंगे में इस तरह पुरे शरीर में शीशे का काम आपकी ब्राइडल ही नहीं संगीत और रिसेप्शन लुक के लिए भी शानदारा है, ब्लाउज में भी आपको पुरा मिरर का काम मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल मिरर वर्क लहंगा

बनने वाली हैं ब्राइड लेकिन हैंडवर्क और एंब्रॉयडरी वाले लहंगे नहीं चाहिए तो आप इस तरह के मिरर वर्क लहंगे के लिए जा सकती हैं, जो देगा आपको परियों वाली खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क लहंगा फॉर संगीत नाइट

हैवी फुल बॉडी में मिरर का काम चाहिए तो ये लहंगा पीस आपके लिए परफेक्ट ही नहीं शानदार भी है। लंहगा की ये डिजाइन में आपके पुरे बॉडी में मिरर का काम मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट फैब्रिक मिरर लहंगा

गर्मी में हैवी लहंगा नहीं पहनना लेकिन लुक चाहिए हैवी तो आप नेट के फैब्रिक में इस तरह मिरर के काम वाला खूबसूरत लहंगा ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल पैटर्न मिरर लंहगा

मिरर लहंगा के इस पीस में मिरर का बेहतरीन तरीकों से काम किया गया है, मिरर से लहंगे में फूल बनाया गया है जो लहंगे की सुंदरता को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest

लगेंगी संस्कार की मूरत, साड़ी-लहंगा संग पहनें ये South Indian Blouse

देखते ही धक से धड़क जाएगा पिया का दिल! जब चुनेंगी माधुरी से 5 हेयरस्टाइल

Fat नहीं लगें Fab! जरीन खान से 5 सूट से छुपाएं बल्ज

टेलर भैया करेंगे पसंद की तारीफ ! सिलवाएं 6 Blouse Back Designs