Hindi

18+ लगेंगी लंबी-चौड़ी, Try करें Nimrrit Kaur से पंजाबी सूट

Hindi

लेटेस्ट पंजाबी सूट कलेक्शन

निम्रत कौर के पंजाबी सूट कलेक्शन से इंस्पायर हों! कॉलेज फंक्शन से लेकर शादी तक, हर मौके के लिए डिजाइन। खासतौर पर ये यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीदार मल्टी कलर प्रिंटेड सूट सेट

Nimrit ने कई बार कलीदार मल्टी कलर प्रिंटेड सूट को पंजाबी स्टाइल में कैरी किया है। छोटा नेक, नूडल स्ट्रैप और क्लासिक शरारा सलवार इसे क्लासी बनाते हैं। कॉलेज फंक्शन में इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल-स्लीव्स जरी वर्क शरारा

Nimrit कौर का ये लुक सिंपल लेकिन स्टेटमेंट है। कलीरे फंक्शन या गुरुद्वारा विजिट के लिए आप ऐसा फुल-स्लीव्स जरी वर्क शरारा चुन सकती हैं।खास हैवी नेट दुपट्टे के साथ इसे कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल बनारसी सूट विद जरी वर्क

बनारसी सिल्क और Nimrit का कॉम्बिनेशन बहुत रॉयल दिखता है। डार्क शेड्स जैसे पिंक, रेड और पर्पल कलर में इसे ट्राय करें। वेडिंग सीजन के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती और घेरदार सलवार

पंजाबी टच का निम्रत का ये सबसे हिट लुक है। शॉर्ट कुर्ती, घेरदार सलवार के साथ ये लुक बहुत दमदार लग रहा है। डांस सेरेमनी या सगाई नाइट के लिए एकदम परफेक्ट सिंपल चॉइस रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट कट हाई स्लिट कुर्ता विद गरारा

अगर क्लासी और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो ये स्ट्रेट कट हाई स्लिट कुर्ता विद गरारा डिजाइन एकदम परफेक्ट है। कुर्ता सिंपल हो लेकिन बॉटम हैवी हो तो ये लुक पार्टी परफेक्ट बन जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क पंजाबी सूट सेट

Nimrit का ये जरी वर्क पंजाबी सूट सेट बेहद ट्रेंडी लग रहा है। सुर्ख लाल कलर में ऐसा सूट ट्राय करें। हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस बनेगा।

Image credits: Instagram

खुले बाल चिपकते हैं पीठ और गर्दन में, तो बनाएं ये 7 Braid Hairstyle

नागिन सी अदाएं, सितारों सी चमक—इन Mirror Work Lehenga से पाएं रॉयल टच!

लगेंगी संस्कार की मूरत, साड़ी-लहंगा संग पहनें ये South Indian Blouse

देखते ही धक से धड़क जाएगा पिया का दिल! जब चुनेंगी माधुरी से 5 हेयरस्टाइल