मिनी नीलेंथ स्टाइल में आप इस तरह की लवेंडर फ्लोरल फ्रॉक को चुन सकती हैं। ये काफी कमाल लगती है साथ ही आपकी बेटी को ये फेरीटेल लुक देने में मदद करेगी।
किसी पार्टी या शादी के हिबास से सितारा की ये ड्रेस काफी गॉर्जियस है। इसमें पेपर रैप स्टाइस कि डिटेलिंग दी गई है। साथ ही पेस्टल पिंक और आइवरी शेड में ये फ्रॉक सुंदर लगती है।
जब भी बार्बी लुक की बात आती है तो इस तरह की फेरिटेल फ्रॉक हमेशा सबसे पहली पसंद होती हैं। आप भी इस साल बर्थडे पर अपनी बच्ची के लिए ऐसी कोई नेट स्टाइल फेरिटेल फ्रॉक चुनें।
अगर कलरफुल में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो ऐसी शेड्स वाली फ्रॉक कमाल की चॉइस बन सकती है। ऐसे ड्रेसेस में आपको फुलवियर भी मैच करने में दिक्कत नहीं आती है।
बच्चों पर इस तरह के फ्लोरल प्रिंट कमाल लगते हैं। साथ ही ये बच्चों को काफी पसंद भी आते हैं। आप अपनी बच्ची के मनपसंद कलर में फ्लोरल प्रिंटेंड स्टाइल फ्रॉक चुन सकती हैं।
रेट्रो लुक क्रिएट करने के लिए पोल्का प्रिंट स्टाइलिश लगते है। फैशन एक्सपेरिमेंट के लिए आप चाहें तो ऐसी वन शोल्डर फ्रॉक भी ले सकती हैं।
ये फ्रॉक देखने में बहुत शानदार लग रही हैं। इसे आप घर में भी बेटी के लिए कस्टमाइज कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ ऑर्गेंजा स्टाइल फ्रॉक का इस्तेमाल करना होगा।
वाइट शेड में इस तरह की पेस्टल न्यूड कलर ड्रेस सुंदर लग रही है। साथ ही चाहे डस्की हो या फिर गोरा रंग, हर लड़की पर इस तरह के कलर्स कमाल लगते हैं।
एथनिक स्टाइल चाहती हैं तो बनारसी साड़ी से इस तरह का लहंगा बनाया जा सकता है। टॉप एंड स्कर्ट में डिवाइड करके इस लुक को क्रिएट किया जा सकता है।