Hindi

महेश बाबू की नन्ही परी जैसी सजाएं अपनी परी! बेटी को दिलाएं ऐसे कपड़े

Hindi

लवेंडर फ्लोरल फ्रॉक

मिनी नीलेंथ स्टाइल में आप इस तरह की लवेंडर फ्लोरल फ्रॉक को चुन सकती हैं। ये काफी कमाल लगती है साथ ही आपकी बेटी को ये फेरीटेल लुक देने में मदद करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पेपर रैप स्टाइस पेस्टल पिंक फ्रॉक

किसी पार्टी या शादी के हिबास से सितारा की ये ड्रेस काफी गॉर्जियस है। इसमें पेपर रैप स्टाइस कि डिटेलिंग दी गई है। साथ ही पेस्टल पिंक और आइवरी शेड में ये फ्रॉक सुंदर लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

नेट स्टाइल फेरिटेल फ्रॉक

जब भी बार्बी लुक की बात आती है तो इस तरह की फेरिटेल फ्रॉक हमेशा सबसे पहली पसंद होती हैं। आप भी इस साल बर्थडे पर अपनी बच्ची के लिए ऐसी कोई नेट स्टाइल फेरिटेल फ्रॉक चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रपल शेड फ्रिल फ्रॉक

अगर कलरफुल में एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो ऐसी शेड्स वाली फ्रॉक कमाल की चॉइस बन सकती है। ऐसे ड्रेसेस में आपको फुलवियर भी मैच करने में दिक्कत नहीं आती है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेंड स्टाइल फ्रॉक

बच्चों पर इस तरह के फ्लोरल प्रिंट कमाल लगते हैं। साथ ही ये बच्चों को काफी पसंद भी आते हैं। आप अपनी बच्ची के मनपसंद कलर में फ्लोरल प्रिंटेंड स्टाइल फ्रॉक चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट स्टाइल वन शोल्डर फ्रॉक

रेट्रो लुक क्रिएट करने के लिए पोल्का प्रिंट स्टाइलिश लगते है। फैशन एक्सपेरिमेंट के लिए आप चाहें तो ऐसी वन शोल्डर फ्रॉक भी ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल मिनी फ्रॉक

ये फ्रॉक देखने में बहुत शानदार लग रही हैं। इसे आप घर में भी बेटी के लिए कस्टमाइज कर सकती हैं। इसके लिए आपको सिर्फ ऑर्गेंजा स्टाइल फ्रॉक का इस्तेमाल करना होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड न्यूड कलर ड्रेस

वाइट शेड में इस तरह की पेस्टल न्यूड कलर ड्रेस सुंदर लग रही है। साथ ही चाहे डस्की हो या फिर गोरा रंग, हर लड़की पर इस तरह के कलर्स कमाल लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्कर्ट लहंगा

एथनिक स्टाइल चाहती हैं तो बनारसी साड़ी से इस तरह का लहंगा बनाया जा सकता है। टॉप एंड स्कर्ट में डिवाइड करके इस लुक को क्रिएट किया जा सकता है। 

Image credits: instagram

आंखों के नीचे हैं काले घेरे, तो इन 8 तरीकों से रिमूव करें Dark circles

40 लाख मंथली कमाने वाले यूट्यूबर ने थुलथुला पेट किया अंदर, बताए 3 Tips

अंडरआर्म्स के कालेपन से मिलेगा छुटकारा, तुरंत करें ये 7 Home Remedies

गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर अपनों को भेजे ये मैसेज, कोट्स और फोटो