Hindi

Women's Day पर ऑफिस में पहनकर जाएं हिना खान जैसी 8 कुर्ती

Hindi

ऑफिस में कैरी करें डीसेंट लुक

अगर आप ऑफिस में एकदम सटल कलर पहनना चाहती हैं और एलिगेंट और डीसेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके का बेबी पिंक सूट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लखनवी कढ़ाई कुर्ती करें ट्राई

ऑफिस में व्हाइट थ्रेड वर्क या लखनवी कढ़ाई की हुई कुर्ती बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे इस तस्वीर में हिना खान ने लाइट ब्लू शेड में व्हाइट थ्रेड वर्क की हुई कुर्ती कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान स्टाइल कुर्ती करें ट्राई

ऑफिस में अगर आप कूल और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की व्हाइट धोती स्टाइल सलवार पर येलो कलर का काफ्तान स्टाइल कुर्ता कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

ऑफिस में एकदम वाइब्रेट और क्यूट लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट बेस में ऑरेंज और ग्रीन फ्लोरल प्रिंट कुर्ती कैरी कर सकती हैं। इसके साथ इंडियन लुक के लिए इसी से मिलती हुई चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रग के साथ पेयर करें कुर्ती

ऑफिस में इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप इस तरह की शॉर्ट कुर्ती कैरी कर सकती हैं और इस पर स्टाइलिश लुक अपने के लिए कलीदार श्रग पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ए लाइन कुर्ती

हिना की तरह स्टाइलिश लुक के लिए आप ये लुक ट्राई कर सकती हैं। जिसमें वह ए लाइन कुर्ती पहनी नजर आ रही है, जिसमें बेल स्लीव्स दी हुई है और उन्होंने इसे धोती के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा के साथ कुर्ती करें स्टाइल

आप ऑफिस में इंडियन लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की लाइट ब्लू कलर की शॉर्ट कुर्ती को शरारा के साथ कैरी करके उसके साथ होरिजेंटल स्ट्राइप चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram

संगीत से लेकर रिसेप्शन तक,सारा तेंदुलकर के 10 लेटेस्ट एथनिक ड्रेस A-वन

निधि यादव से सीखें, घर में काम करते कैसे बना सकते हैं 200 CR का बिजनेस

शिवरात्रि पर मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद, पहनें इन रंगों के वस्त्र

Women's day 2024:भारतीय राजनीति की ये दबंग महिलाएं, 3 ने नहीं की शादी